Advertisment

Bhopal Railway News : क्रिसमस को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, भोपाल से जाने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Railway News : क्रिसमस को लेकर रेलवे का बड़ा फैसला, भोपाल से जाने वाली इन ट्रेनों में लगेंगे एक्स्ट्रा कोच

भोपाल। Bhopal Railway News यदि आप क्रिसमस पर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं mp news तो आपके लिए बड़ी राहत भरी खबर है। indian railway रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल से IRCTC चलने वाली 4 ट्रेनों में एक्सट्रा कोच लगाने का फैसला लिया है। रेलवे के इस फैसले से सभी यात्रियों को लाभ मिलेगा। क्योंकि इससे रेलयात्रियों को सीट मिलने में परेशानी नहीं होगी। भोपाल में ट्रेनों में बढ़ती संख्या को देखते हुए चार ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। इससे अधिक संख्या में यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को क्लियर करने में मदद मिलेगी। भोपाल मंडल से प्रारम्भ/समाप्त होने वाली दो जोड़ी गाड़ियों में वर्तमान में लगाए जा रहे अस्थाई कोच की अवधि बढ़ाने christmas train news का निर्णय लिया गया है।

Advertisment

1—1 स्लीपर कोच बढ़ेगा —

  • गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
  • गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस में 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक

थर्ड एसी का कोच बढ़ेगा -

  • गाड़ी संख्या 19711 जयपुर-भोपाल एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से 31 दिसतंबर तक
  • गाड़ी संख्या 19712 भोपाल-जयपुर एक्सप्रेस में 2 दिसंबर से 1 जनवरी 2023 तक

आज यह ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी

30 नवंबर को गाड़ी संख्या 12104 लखनऊ जंक्शन-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

Advertisment

आज ये ट्रेन बदले रूट से चलेंगी

  • गोरखपुर से 30 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 12589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-आगरा कैंट-वीरांगना लक्ष्मीबाई के रास्ते चलेगी। ये गाड़ी उरई, पोखरायां स्टेशनों पर नहीं आएगी।
  • पुरातची थैलीवर डाक्टर एमजी रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल) से 30 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 16093 पुरातची थैलीवर डाक्टर एमजी रामचन्द्रन (चेन्नई सेण्ट्रल)-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई-आगरा कैंट-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलेगी। जो गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।
  • गोरखपुर से 30 नवंबर, 2022 को चलने वाली गाड़ी संख्या 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-इटावा-ऊडी मोड-ग्वालियर के रास्ते चलेगी। ये गाड़ी उरई स्टेशन पर नहीं आएगी।

Bhopal Railway News : रेलवे का बड़ा फैसला! भगत की कोठी-बिलासपुर समेत 2 एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरेंगी भोपाल से

"articleSection Bhopal Railway News indian railway Christmas IRCTC mp railway news bhopal train express train news critmas news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें