Advertisment

Bhopal Railway News: दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें दो महीने के लिए कैंसिल

भारतीय रेलवे ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जाने वाली कई ट्रेनों को जनवरी और फरवरी में रद्द कर दिया गया है।

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Railway News: दिल्ली जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सहित ये ट्रेनें दो महीने के लिए कैंसिल

Bhopal Railway News: अगर आप भी नए साल यानि जनवरी 2024 में दिल्ली की ओर कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपकी परेशानी बढ़ सकती है। दरअसल भारतीय रेलवे द्वारा भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से जाने वाली कई ट्रेनों को जनवरी और फरवरी में रद्द कर दिया गया है। जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें शामिल हैं।

Advertisment

ट्रेनें इसलिए रहेंगी कैंसिल

दरअसल समय-समय पर रेलवे द्वारा विभिन्न रूट्स पर मैनटेनेंस और अन्य कार्यों के चलते रद्द कर दिया जाता है। इस बार दरअसल, उत्तर-मध्य रेलवे, आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य होना है। जिसके चलते रेलवे द्वारा 98 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

जनवरी और फरवरी में कैंलिस रहने वाली ट्रेनों में भोपाल से दिल्ली की ओर जाने वाली रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्सप्रेस, पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं।

आगरा मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग

आगरा मंडल के मथुरा स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग के अलावा यहां पर नॉन-इंटरलॉकिंग का भी काम भी किया जाना है। जिसके चलते इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जैसे ही ये काम पूरा हो जाएगा यहां पर ट्रेनों का संचालन पहले की तरह किया जाना शुरू हो जाएगा।

Advertisment

प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी ये ट्रेनें

आपको बता दें मेंटेनेंस के चलते जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है वे अपने प्रारंभिक गंतव्य से कैंसिल रहेंगी। इसके लिए रेलवे ने यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया है।

इस नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

रेलवे द्वारा होने वाली इस असुविधा से बचने के लिए अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस /139 से यात्री अपनी गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

भोपाल से जाने वाली ये गाड़ियों रहेगी निरस्त

30, 31 जनवरी एवं 1, 2 फरवरी: 20171 रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस

Advertisment

30, 31 जनवरी एवं 1, 2 फरवरी: 20172 हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस

21, 27, 28 जनवरी एवं 3, 4 फरवरी: 14317 इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस

20, 26, 27 जनवरी एवं 2, 3 फरवरी: 14318 देहरादून-इंदौर एक्सप्रेस

25, 26 जनवरी एवं 1, 2 फरवरी: 19307 इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

26, 27 जनवरी एवं 2, 3 फरवरी: 19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस

26, 30 जनवरी एवं 2 फरवरी: 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस

28 जनवरी एवं 1, 4 फरवरी: 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस

10 जनवरी से 4 फरवरी: 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस

11 जनवरी से 5 फरवरी: 22182 हजरत निजामुद्दीन-जबलपुर एक्सप्रेस

20 जनवरी से 3 फरवरी: 11057 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अमृतसर एक्स.

23 जनवरी से 6 फरवरी: 11058 अमृतसर-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस एक्स.

10 जनवरी से 4 फरवरी: 11077 पुणे-जम्मूतवी झेलम एक्सप्रेस

12 जनवरी से 6 फरवरी: 11078 जम्मूतवी-पुणे झेलम एक्सप्रेस

indian news, railway news, bhopal to delhi cancelled train list, bhopal delhi bharat vande bharat express, bhopal railway news

Bhopal Railway News railway news Indian News bhopal delhi bharat vande bharat express bhopal to delhi cancelled train list
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें