Advertisment

Bhopal Railway News : एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात, वर्चुअल हरी झंडी से होगी रवानगी।

Bhopal Railway News : एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात, वर्चुअल हरी झंडी से होगी रवानगी। bhopal-railway-news-3-new-trains-will-be-presented-to-mp-departure-will-be-done-with-virtual-green-signal-pd

author-image
Preeti Dwivedi
Bhopal Railway News : एमपी को 3 नई ट्रेनों की सौगात, वर्चुअल हरी झंडी से होगी रवानगी।

भोपाल। केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन नंबर 02195 रानी कमलापति से चलकर रीवा तक के लिए, ट्रेन नंबर 02196 रीवा से चलकर रानी कमलापति तक आने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के अलावा ट्रेन नंबर 05713 जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की बहाली सेवा का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर वर्चुअल रूप से जुड़कर हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना कुछ ही देर में करेंगी। कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है।

Advertisment

गौरतलब है कि आज से तीन नई ट्रेनों की शुरुआत एक बार फिर नई सौगात मिलने जा रही है। जी हां यदि आप रीवा जाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अब रानी कमलापति रेलवे ​स्टेशन से सीधी ट्रेन मिलेगी।

आपको बता दें केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्वनी वैष्णव आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन नंबर 02195 रानी कमलापति से चलकर रीवा तक के लिए, ट्रेन नंबर 02196 रीवा से चलकर रानी कमलापति तक आने वाली साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन के अलावा ट्रेन नंबर 05713 जबलपुर नैनपुर पैसेंजर ट्रेन की  शुरुआत की बात कही थी।

सप्ताह में एक बार चलेगी ट्रेन —
राजधानी भोपाल से रीवा के बीच चलने वाली ये ट्रेन सप्ताह में एक बार चलाई जाएगी। 12 फरवरी को दोपहर 2.30 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से चल कर रात 11.35 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी दिन व अवधि को रीवा से यह ट्रेन चलकर रात 11.23 बजे रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। आपको बता दें वर्तमान में दोनों स्टेशनों के बीच रेवांचल एक्सप्रेस चलती है। जो नियमित रूप से चलती हैं। इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ ज्यादा रहने के चलते कई बार नो रूप में स्थिति पैदा हो जाती है। इस समस्या को देखते हुए दोनों स्टेशनों के बीच नई साप्ताहिक ट्रेन सेवा शुरू की जा रही है।

Advertisment

19 फरवरी से होगी नियमित —
आज से शुरू होने के बाद 19 फरवरी से इसे दोनों ही स्टेशनों से नियमित किया जाएगा। फिलहाल इसकी समय सारणी जारी नहीं की गई है। इसके अलावा जबलपुर से नैनपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन सेवा भी शुरू हो रही है। जो भोपाल से होकर नहीं गुजरेगी।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/02/railway-news.mp4"][/video]

Indian Railways "articleSection Bhopal Railway News indian railway railway news railway station bennett brook railway best railways in the world british railways disused railways dutch railways europe railways european railways extreme railways great railways green railways indian railways announces indian railways high speed train Indian Railways News indian railways news 2019 indian railways news today indian railways privatisation japan railways lost railways model railway model railways most dangerous railways railway railway app railway good news railway job Railway Jobs 2021 railway line railway ntpc 2021 railway ntpc vacancy 2021 railway recruitment Railway Recruitment 2021 railways railways app railways explained railways news railways safety railways start running rhaetian railway Secunderabad Railway Station vintage railway films railway news articleSection bhopal station train news weekly train for rewa rani kamlapati station news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें