हाइलाइट्स
- यात्रियों के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन
- नागपुर- गया के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
- आमला, इटारसी, जबलपुर से होकर गुजरेगी ट्रेन
Summer Special Train: गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की सुविधाओं और आरामदायक यात्रा के मद्देनजर भारतीय रेलवे ने देशभर में बड़ी संख्या में समर स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं। रेल प्रशासन ने अब नागपुर- गया- नागपुर समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। रेलवे ने गर्मियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चलाई है।
यात्रियों को स्पेशल ट्रेन की सौगात
गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए भारतीय रेलवे ने एक नई सौगात दी है। रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 01203/01204 नागपुर-गया-नागपुर समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह विशेष किराये पर 01-01 ट्रिप चलाई जा रही है। यह स्पेशल ट्रेन 10 मई शनिवार को नागपुर से चलेगी और मध्य प्रदेश के पांढुर्णा, आमला, बैतूल, इटारसी, जबलपुर, सतना जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। इस विशेष ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के कोच होंगे।
समर स्पेशल ट्रेन का शेड्यूल और रूट
- गाड़ी संख्या 01203 नागपुर–गया स्पेशल ट्रेन
- प्रस्थान: 10 मई, शनिवार को दोपहर 03:40 बजे, नागपुर से (01 ट्रिप)
- एमपी के प्रमुख ठहराव: पांढुर्णा, आमला, बैतूल, इटारसी, जबलपुर, सतना
- गंतव्य: गया स्टेशन (23:45, अगले दिन 11 मई रविवार को)
डाउन ट्रेन का शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 01204 (गया–नागपुर) स्पेशल ट्रेन
- प्रस्थान: 13 मई, मंगलवार को रात 08:30 बजे, गया से (01 ट्रिप)
- गंतव्य: नागपुर स्टेशन (00:45 बजे, 15 मई गुरुवार)
इन स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज
यह समर स्पेशल ट्रेन नागपुर, नरखेड़, पांढुर्णा, आमला, बैतूल, इटारसी, जबलपुर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन और गया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहराव लेगी।
ये खबर भी पढ़ें… Summer Special Train: अहमदाबाद से पटना के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, MP के इन स्टेशनों पर स्टॉपेज, देखें टाइम टेबल
ट्रेन की कोच संरचना
- इस विशेष ट्रेन में कुल 18 कोच होंगे
- 2 लगेज-कम-गार्ड वैन (जनरेटर सहित)
- 6 सामान्य श्रेणी
- 4 तृतीय वातानुकूलित (इकोनॉमी)
- 1 द्वितीय वातानुकूलित
- 5 स्लीपर श्रेणी के कोच
रेलवे ने यात्रियों से की अपील
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा करने से पहले समर स्पेशल ट्रेन की स्थिति और समय की सही जानकारी के लिए NTES (National Train Enquiry System), स्टेशन या 139 सेवा का उपयोग करें।
MP Nursing College Scam: अब तक पेश नहीं हुईं मान्यता की फाइल्स, अब बताना होगा कारण, जानें हाईकोर्ट ने किसे किया तलब
MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर उठे फर्जीवाड़े के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल और एमपी नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार व चेयरमैन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। साथ ही मान्यता की फाइलें पेश नहीं करने का कारण बताना होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…