Advertisment

Bhopal Railway Division: अशोक नगर, मुंगावली, बदरवास और खिरकिया रेलवे स्टेशन पर अगले आदेश तक रुकती रहेंगी ये 18 ट्रेनें

Bhopal Railway Division 18 Train Stoppage: अशोक नगर, मुंगावली, बदरवास और खिरकिया के रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने इन स्टेशनों पर रुकने वाली 18 ट्रेनों का स्टॉपेज अगले आदेश तक बढ़ा दिया है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Railway Division

Bhopal Railway Division

Bhopal Railway Division 18 Train Stoppage: मध्यप्रदेश के पश्चिम मध्य रेल के भोपाल मंडल के यात्रियों के लिए एक खुश खबरी है। दरअसल, रेल मंत्रालय ने एमपी के चार स्टेशनों पर जिन 18 ट्रेनों को ट्रायल के तौर पर चलाया था, यात्रियों की डिमांड को देखते हुए अब उन ट्रेनों के स्टॉपेज को आगामी समय तक के लिए बढ़ा दिया है।

Advertisment

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल मंत्रालय ने पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली 18 रेलगाड़ियों का एमपी के चार स्टेशनों पर स्टॉपेज का ट्रायल शुरू किया था। इनमें भोपाल मंडल के अशोक नगर, मुंगावली, बदरवास और खिरकिया स्टेशनों पर प्रायोगिक तौर पर दोनों दिशाओं में ट्रेनों का स्टॉपेज दिया गया। जिसे अब अगले आदेश तक विस्तारित कर दिया गया है। जिसका रेल प्रशासन की ओर से टाइम टेबल भी जारी कर दिया है।

जानें ट्रेनों का पूरा शेड्यूल

अशोकनगर स्टेशन

ट्रेन नंबर 18573 विशाखपट्टणम जंक्शन-भगत की कोठी एक्सप्रेस सुबह 4:28 बजे आएगी और 4:30 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 18574 भगत की कोठी-विशाखपट्टणम जंक्शन एक्सप्रेस सुबह 9:46 बजे पहुंचेगी और 9:48 बजे आगे बढ़ेगी।

मुंगावली स्टेशन

ट्रेन नंबर 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस रात 10:18 बजे ठहरेगी, जो 10:20 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस रात 1:25 बजे पहुंचेगी, जो 1:27 बजे आगे बढ़ेगी।
ट्रेन नंबर 20971 उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस सुबह 10:43 बजे आएगी, 10:45 बजे निकलेगी।
ट्रेन नंबर 20972 शालीमार-उदयपुर सिटी एक्सप्रेस शाम 6:10 बजे पहुंचेगी, जो 6:12 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस सुबह 5:23 बजे रूकेगी और 5:25 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 18208 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस सुबह 6:12 बजे आएगी, 6:14 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 20482 तिरुच्चिराप्पल्लि जंक्शन-भगत की कोठी हमसफ़र एक्सप्रेस शाम 4:18 बजे से 4:20 बजे स्टॉप है।

Advertisment

बदरवास स्टेशन

ट्रेन नंबर 20961 उधना जंक्शन-बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात 9:4 बजे हाल्ट और 9:6 बजे आगे बढ़ेगी।
ट्रेन नंबर 20962 बनारस-उधना सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुबह 6:35 बजे पहुंचेगी, जो 6:37 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 22193 दौण्ड जंक्शन-ग्वालियर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रात 9:4 बजे आगमन और 9:6 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 22194 ग्वालियर-दौण्ड जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस शाम 7:18 बजे ठहरेगी, 7:20 बजे रवाना होगी।

खिरकिया स्टेशन

ट्रेन नंबर 12149 पुणे-दानापुर एक्सप्रेस सुबह 8 बजे पहुंचेगी, मिनट ठहरकर 8:2 बजे स्टेशन से आगे बढ़ेगी।
ट्रेन नंबर 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का तय समय दोपहर 3:15 बजे है, जो 3:17 बजे रवाना होगी।
ट्रेन नंबर 17020 हैदराबाद-हिसार एक्सप्रेस सुबह 10:26 बजे पहुंचेगी, जो 10:28 बजे प्रस्थान करेगी।
ट्रेन नंबर 19483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस रात 2:35 बजे पहुंचकर, 2:37 बजे आगे बढ़ेगी।
ट्रेन नंबर 19484 बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस रात 11:5 बजे पहुंचेगी और 11:7 बजे रवाना होगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment

MP में स्मार्ट मीटर कंज्यूमर ये तरीका अपना लें, इस टाइम सस्ती मिलेगी बिजली, जानें कैसे कम होगा बिल

MP  Smart Meter Benefits Bijli Bill

Indian Railways Bhopal Railway Division 18 Train Stoppage Ashok Nagar Railway Station Train Stoppage Mungaoli Railway Station Train Stoppage Badarwas Railway Station Train Stoppage Khirkiya Railway Station Train Stoppage
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें