हाइलाइट्स
- भोपाल में उद्घाटन से पहले विवादों में ऐशबाग ओवरब्रिज।
- ROB का खतरनाक मोड़ बना लोगों की चिंता का कारण।
- 90 डिग्री का टर्न को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक।
Bhopal Aishbagh ROB Controversy: राजधानी भोपाल के ऐशबाग इलाके में बनकर तैयार हुआ नया रेलवे ओवरब्रिज (railway overbridge) 90 डिग्री के (90 Degree Turn) खतरनाक मोड़ के चलते उद्घाटन से पहले ही विवादों में घिर गया है। सोशल मीडिया पर इसका मजाक उड़ाया जा रहा है, इसे लेकर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। स्थानीय लोग इसे दुर्घटनाओं का केंद्र बता रहे हैं। इस गलत टर्निंग वाले ओवरब्रिज को उठ रहे सवालों के बीच PWD मंत्री राकेश सिंह (PWD Minister Rakesh Singh) और NHAI ने मामले का संज्ञान लिया है, और रिपोर्ट के बाद कार्रवाई की बात कही गई है। ( Aishbagh Bridge)
रेलवे ओवरब्रिज की डिजाइन पर छिड़ा विवाद
भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के पास बनाया गया रेलवे ओवरब्रिज उद्घाटन से पहले ही सुर्खियों में है। इसकी डिजाइन पर सवाल उठ रहे हैं, खासतौर पर ओवरब्रिज के बीच में 90 डिग्री मोड़ को लेकर। लोग इस मोड़ को खतरनाक बता रहे हैं। इस खतरनाक टर्निंग वाले ओवरब्रिज को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स बनाए जा रहे हैं। लोग इसका मजाक बनाने के साथ ही इसकी डिजाइन को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं। (Railway Overbridge Bhopal)
ROB के बीच 90 डिग्री मोड़, हादसे का डर
दरअसल, ऐशबाग इलाके में 18 करोड़ रुपए की लागत से 648 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया गया है। यह ब्रिज मंजूरी के करीब 8 साल बाद तैयार हुआ, इसका काम 2 साल में पूरा किया गया। इस ब्रिज का उद्घाटन अगले महीने होना है, अब यह अपनी खतरनाक टर्निंग को लेकर विवादों में घिर गया है। ब्रिज के बीचोंबीच लगभग 90 डिग्री का मोड़ दिया गया है। जिसे देखकर लोग इसे “एक्सीडेंट जोन” बता रहे हैं। ये मोड़ वाहनों के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐशबाग ROB के इस खतरनाक मोड़ ने लोगों की चिंता बढ़ा दी।
राजधानी भोपाल के ऐशबाग क्षेत्र में बने रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) को लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम द्वारा स्थल निरीक्षण कर लिया गया है।
टीम द्वारा कल तकनीकी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी, जिसके आधार पर आगामी निर्णय एवं आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
— Rakesh Singh (@MPRakeshSingh) June 11, 2025
PWD मंत्री राकेश सिंह ने दी सफाई
आरओबी के डिजाइन को लेकर उठते सवालों को लेकर अब मध्य प्रदेश सरकार के लोक निर्माण मंत्री (PWD) राकेश सिंह का जवाब सामने आया है। मंत्री राकेश सिंह ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर बताया कि NHAI की तकनीकी टीम ने ब्रिज का निरीक्षण किया है। टीम जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दावा किया कि सभी तकनीकी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही निर्माण कार्य किया गया है। (PWD Minister Rakesh Singh)
ये खबर भी पढ़ें…. House Rent New Rule: मकान मालिक-किरायेदार का विवाद सुलझाने MP सरकार लाएगी MTA, शहरी और ग्रामीण दोनों में लागू नया कानून
अधिकारियों ने किया इस मजबूरी का दावा
ब्रिज डिजाइन को लेकर जब सवाल उठे तो विभागीय अधिकारियों और इंजीनियरों ने जवाब दिया कि पास में मेट्रो स्टेशन होने और जमीन की सीमित उपलब्धता के कारण ऐसा मोड़ देना मजबूरी बन गया था।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हुआ रेलवे ओवरब्रिज
रेलवे ओवरब्रिज के मुद्दे ने सोशल मीडिया पर मजाक का रूप ले लिया है। ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर यूजर्स ब्रिज के 90 डिग्री टर्न को लेकर मीम्स और चुटकुले शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “ये है पीडब्ल्यूडी टेकनोलॉजिया का कमाल!” वहीं एक यूजर ने लिखा-किसने बनाया ये मुजस्समा। (Bhopal ROB Social Media Trolls)
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Government Promotion Rule 2025: एमपी में सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन के नियम तय, कैबिनेट से जल्द मंजूरी की तैयारी
MP Government Promotion Rule 2025: मध्य प्रदेश में नौ वर्षों से रुकी पदोन्नतियों का रास्ता अब साफ होता दिख रहा है। राज्य सरकार ने पदोन्नति में आरक्षण को लेकर नया प्रारूप तैयार कर लिया है, जिसे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और मंत्रियों ने सहमति दे दी है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…