हाइलाइट्स
-
ट्रेनों में बढ़ गई है यात्रियों की भीड़
-
रिजर्वेशन नहीं मिलने से परेशान है आप
-
इन ट्रेनों में मिल सकती है कंफर्म बर्थ
Special Train Booking: गर्मियों की छुट्टियों के साथ ही ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है।
रेलवे ने यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए और आने वाले समय में पैसेंजर लोड को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों को एक्सटेंशन दिया है।
इन ट्रेनों के पहिए दिसंबर 2024 तक दौड़ते रहेंगे। यात्री अपनी बुकिंग (Special Train Booking) करने से पहले इन ट्रेनों में भी बर्थ का स्टेटस देख सकते हैं।
रिजर्वेशन की सुविधा हुई शुरु
रेलवे ने 7 स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी (Special Train) है।
इन स्पेशल ट्रेनों के विस्तारित अवधि (Special Train Extended) का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन IRCTC की वेबसाइट (IRCTC Ticket) से आरक्षण की सुविधा का लाभ (Special Train Booking) उठा सकते हैं।
इन शहरों से होकर गुजरेंगी ट्रेनें
रेलवे ने जिन सात स्पेशल ट्रेनों (Summer Special Train 2024) की अवधि में विस्तार किया है वे सभी भोपाल मंडल से होकर गुजर रही हैं।
ये ट्रेनें भोपाल सहित नर्मदापुरम, इटारसी, जबलपुर, सतना, रीवा, उज्जैन, रतलाम, हरदा, खंडवा और गुना से होकर गुजरेंगी।
इन ट्रेनों को मिला एक्सटेंशन
1.रानी कमलापति-अगरतला-रानी कमलापति एक्सप्रेस स्पेशल
ट्रेन संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जो दिनांक 27.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।
2.जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी।
3.जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 01.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 08.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी।
4.रीवा-सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02187 रीवा-सीएसएमटी साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 04.07.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02188 सीएसएमटी-रीवा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 28.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 05.07.2024 से 27.12.2024 तक चलेगी।
5.रानी कमलापति-सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01663 रानी कमलापति-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 24.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.07.2024 से 30.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 01664 सहरसा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 02.07.2024 से 31.12.2024 तक चलेगी।
6.जबलपुर-मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 02122 जबलपुर-मदुरई साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 25.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 01.08.2024 से 26.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 02121 मदुरई-जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 27.07.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 03.08.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी।
7.कोटा-दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 09817 कोटा-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 29.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 06.07.2024 से 28.12.2024 तक चलेगी।
ट्रेन संख्या 09818 दानापुर-कोटा साप्ताहिक स्पेशल, जो दिनांक 30.06.2024 तक अधिसूचित थी, अब दिनांक 07.07.2024 से 29.12.2024 तक चलेगी।
समय और ठहराव में नहीं किया कोई बदलाव
एक्सटेंशन मिलने वाली इन ट्रेनों के समय, कोच कंपोजिशन और ठहराव में रेलवे ने कोई बदलाव नहीं किया है।
इन स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in से ली जा सकती है।
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि टिकट बुकिंग (Special Train Booking) के लिए वे इन स्पेशल ट्रेन सेवाओं की विस्तारित सेवाओं का लाभ उठाएं।