भोपाल: कार से 52 किलो सोना-कैश मिलने का मामला
पुलिस और आयकर विभाग की टीम को मिले क्लू
सौरभ शर्मा के अरेरा E-7 में बने दफ्तर पर दबिश
दफ्तर के सामने घरों के CCTV चैक करने पहुंची पुलिस
यहां से कार निकलने की जताई जा रही आशंका
आयकर विभाग के हाथ लगी सौरभ शर्मा की डायरी
सालभर में 100 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन
यूपी के 52 जिलों के RTO के नाम-नंबर भी मिले
परिवहन विभाग के अफसरों की भूमिका पर उठे सवाल
सौरभ को VRS लेने के बाद भी सारे RTO भेजते थे पैसे
आज का मुद्दा: खिला कमल, कांग्रेस बेदखल, अब तक की सबसे बड़ी जीत, Congress नहीं बचा पाई ‘दुर्ग’
रंग-गुलाल.. ढोल नगाड़े.. जिंदाबाद के नारे.. और जमकर थिरकते सियासी सितारे.. ये नजारा सूबे की सियासत में बेहद खास है.....