Advertisment

भोपाल में विधायक-सांसदों के अपार्टमेंट में लूट: दो बदमाश आए, कट्टा अड़ाया और 12 लाख ले गए, पुलिस ने शहर में की नाकाबंदी

Bhopal Rachna Tower Robbery: भोपाल में विधायक-सांसदों के अपार्टमेंट में लूट: दो बदमाश आए, कट्टा अड़ाया और 12 लाख ले गए

author-image
Preetam Manjhi
भोपाल में विधायक-सांसदों के अपार्टमेंट में लूट: दो बदमाश आए, कट्टा अड़ाया और 12 लाख ले गए, पुलिस ने शहर में की नाकाबंदी

हाइलाइट्स

  • भोपाल में विधायक-सांसदों के अपार्टमेंट में लूट
  • शराब कंपनी के दफ्तर में घुसकर लाखों की लूट
  • मैनेजर को कट्टा अड़ाकर 12 लाख ले गए बदमाश
Advertisment

Bhopal Rachna Tower Robbery: राजधानी भोपाल से विधायक-सांसदों के अपार्टमेंट में लूट का मामला सामने आया है, जहां दो हथियारबंद बदमाशों ने लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने शराब कंपनी के ऑफिस में घुसकर मैनेजर को कट्टा अड़ाया और 12 लाख रुपए लेकर भाग गए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए CCTV कैमरों के फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1821110007284248801

इस तरह खुलवाया दरवाजा

गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक, रचना टॉवर के फर्स्ट फ्लोर पर फ्लैट नंबर SR-108 में एक नामी शराब कंपनी का ऑफिस है। यहां बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे 2 लोग आए और दरवाजा खटखटाने लगे।

Advertisment

जब दरवाजा नहीं खुला तो बदमाशों ने शराब कंपनी के कर्मचारी वीरेंद्र गुप्ता का नाम लेकर आवाज लगाई। बदमाशों की आवाज सुन 63 वर्षीय मैनेजर श्याम सुंदर जायसवाल ने दरवाजा खोला। बदमाशों ने मैनेजर से वीरेंद्र गुप्ता के बारे में पूछा तो उसने दोनों को दफ्तार के भीतर बैठा लिया।

बदमाशों ने पहले पानी मांगा, फिर अड़ाया कट्टा

बदमाशों ने मैनेजर श्याम सुंदर से पीने के लिए पानी मांगा तो वे किचन की तरफ बढ़े। मैनेजर के मुड़ते ही बदमाशों ने उनकी पीठ पर कट्टा अड़ा दिया और ऑफिस में रखे कैश के बारे में पूछने लगे। जब मैनेजर ने इनकार किया तो जान से मारने की धमकी दी।

मैनेजर ने डर के मारे फ्लैट के फर्स्ट फ्लोर पर कैश रखे होने की बात कही। बदमाशों ने मैनेजर को साथ ले जाकर वहां से पैसों से भरा बैग उठाया और श्याम सुंदर को धक्का मारकार भाग निकले।

Advertisment

सोते रहे 3 कर्मचारी और लूट हो गई

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, फ्लैट में मैनेजर श्याम सुंदर सहित 4 कर्मचारी थे। जब बदमाशों ने आवाज लगाई थी, तो मैनेजर श्याम सुंदर सो रहे 3 और कर्मचारियों को बताए बगैर ही गेट खोलने चले गए। जब ये वारदात हुई उस दौरान तीनों कर्मचारी सोते रहे। लूट के बाद मैनेजर ने उन्हें लूट की वारदात के बारे में जानकारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट की बैठक: साइबर तहसील, किसानों के सीमांकन और लाड़ली बहनों को लेकर हुए ये अहम फैसले

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें