/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-pwd-retired-employee-bribe-demand-clerk-arrest-hindi-news-zvj.webp)
हाइलाइट्स
- भोपाल में PWD ऑफिस का बाबू रिश्वत लेते गिरफ्तार।
- लोकायुक्त पुलिस ने 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा।
- अपने ही विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी से मांगी रिश्वत।
MP Bhopal PWD Office Bribery Case Clerk Arrested Lokayukta Action: मध्य प्रदेश में लोकायुक्त की कड़ी कार्रवाई के बाद रिश्वतखोरों में कोई सुधार नहीं है। हर दिन रिश्वत के मामले और आरोपी अधिकारी-कर्मचारी की गिरफ्तारी की खबरें आ रही हैं। इसके बावजूद सरकारी कार्यालयों में रिश्वत और कमीशन का खेल जारी है।
अब राजधानी भोपाल से सामने आए मामले ने सभी को हैरान कर दिया है। यहां लोकायुक्त की टीम ने लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय के क्लर्क को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। हैरानी की बात है कि इस बाबू ने अपने ही विभाग से रिटायर्ड कर्मचारी से सेवानिवृत्ति राशि के भुगतान के बदले 10 हजार की रिश्वत डिमांड की थी। वहीं लोकायुक्त की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया।
फंड की राशि के लिए मांगी रिश्वत
भोपाल लोकायुक्त की टीम ने यह कार्रवाई रिटायर्ड कर्मचारी दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा की शिकायत पर की है। खजूरी कला निवासी शिकायतकर्ता दुर्गाप्रसाद 31 अगस्त 2025 को लोक निर्माण विभाग, उप संभाग-2 से वेल्डर पद से रिटायर हुए हैं। उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले स्वत्वों और अन्य भुगतानों की प्रक्रिया को लेकर लोक निर्माण विभाग (PWD) कार्यालय में सहायक ग्रेड-3 कर्मचारी कमलेश मालवीय ने इस प्रक्रिया के लिए 10 हजार रुपए की डिमांड की थी।
इसके बाद दुर्गाप्रसाद ने बार-बार मिन्नतें कीं, लेकिन बाबू अपनी मांग से पीछे नहीं हटा। दोनों के बीच पहली किश्त की राशि 5 हजार रुपए तय की गई। मजबूरन दुर्गाप्रसाद को लोकायुक्त पुलिस की मदद लेनी पड़ी।
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया बाबू
परेशान रिटायर्ड कर्मचारी की शिकायत पर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की योजना बनाई। मामले में सत्यापन के बाद लोकायुक्त की टीम ने आरोपी बाबू को पकड़ने के जाल बिछाया। भोपाल के झरनेश्वर मंदिर तिराहा, 12 दफ्तर के पास, जैसे ही आरोपी कमलेश मालवीय ने रिश्वत की पहली किश्त के 5 हजार लिए तो टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से रिश्वत की रकम जब्त की गई है।
ये खबर भी पढ़ें...Shivpuri Rishwat Case: शिवपुरी में बीच सड़क पर रिश्वत लेते पकड़ाया फॉरेस्ट गार्ड, लोकायुक्त ने दबोचा, इसलिए मांगी थी घूस
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
मामले में लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 (संशोधित 2018) की धारा 7 के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही, आगे की जांच जारी है। वहीं रिश्वत कांड में लोकायुक्त की कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है।
यह ईमानदारी की जीत
भ्रष्ट बाबू के पकड़ने जाने पर रिटायर्ड कर्मचारी दुर्गाप्रसाद ने खुशी जताई और पूरे घटनाक्रम को ईमानदारी की जीत बताया और कहा कि सेवा के बाद अपमान झेलना बेहद दुखद था, लेकिन अब उम्मीद है कि ऐसे भ्रष्टाचार पर लगाम लगेगी।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें