/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-PWD-Engineer-Corruption.webp)
MP PWD Engineer Corruption
हाइलाइट्स
- पीडब्ल्यूडी के तीन इंजीनियर सस्पेंड
- मेहरा के फार्महाउस तक सड़क बनाई
- भ्रष्टाचार में 10 करोड़ की संपत्ति उजागर
MP PWD Engineer Corruption: मध्यप्रदेश में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में भ्रष्टाचार में लिप्त रिटायर्ड इंजीनियर इन चीफ (ईएनसी) जीपी मेहरा पर विभाग के ही मातहत अधिकारी मेहरबान थे। सोहागपुर में जीपी मेहरा (नर्मदापुरम) के सैनी गांव में मेहरा के फार्म हाउस तक सड़क पहुंचाने के लिए इंजीनियरों ने सड़क का अलाइनमेंट ही बदल दिया था। करीब 350 मीटर हिस्सा कस्तूरी कृषि फार्म तक बनाया गया। इस मामले में गुरुवार, 16 अक्टूबर को पीडब्ल्यूडी ने तीन इंजीनियरों को सस्पेंड कर दिया। इनमें नर्मदापुरम में पदस्थ तत्कालीन प्रभारी एक्जीक्यूटिव इंजीनियर संजय रायकवार, तत्कालीन सब इंजीनियर आरपी शर्मा, और तत्कालीन प्रभारी एसडीओ राजीव कुमार पाठक शामिल हैं।
सस्पेंड इंजीनियर अटैच
संजय वर्तमान में बिल्डिंग सिवनी ऑफिस में असिस्टेंट इंजीनियर पद पर हैं। बाकी दोनों इंजीनियर नर्मदापुरम में तैनात हैं। निलंबन की कार्रवाई के बाद तीनों को पीडब्ल्यूडी के जबलपुर संभाग ऑफिस में अटैच किया गया है।
350 मीटर सड़क मेहरा के फार्म में बनाई
जांच में सामने आया कि एनडीबी योजनांतर्गत सेमरी हरचंद से गजनई तक बन रही सवा किमी लंबी सड़क में 350 मीटर का हिस्सा मेहरा के फार्म हाउस तक बनाया गया।
मेहरा से ही वसूली जाएगी सड़क की लागत
रिटायर चीफ इंजीनियर वीके अमर ने बताया कि निर्माण में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई के साथ खर्च की वसूली का भी प्रावधान है। ऐसे मामलों में सड़क से लाभ उठाने वालों से लागत की वसूली की जाती है। बता दें कि लोकायुक्त पुलिस की छापेमारी में मेहरा के 10 करोड़ रुपए से अधिक के भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ था।
ये भी पढ़ें: Gwalior Bengaluru Flight: ग्वालियर से बेंगलुरु के लिए 3 दिन एक्सट्रा फ्लाइट, एयर इंडिया 17 अक्टूबर से करेगा संचालित
Bhopal Car Accident : कोलार सिक्स-लेन पर तीन कुलाटियां खाकर पलटी तेज रफ्तार होंडा सिटी, हादसे में इकलौते लड़के की मौत
Bhopal Car Accident: दीपावली की तैयारियों के बीच भोपाल शहर से एक हृदयविदारक हादसे की खबर ने पूरे शहर को सदमे में डाल दिया। शुक्रवार सुबह करीब 7:30 बजे कोलार सिक्स लेन (गेहूंखेड़ा) पर तेज रफ्तार में जा रही एक होंडा सिटी कार अनियंत्रित होकर तीन बार पलटी, फिर सड़क पार कर दूसरी दिशा से आ रही एक कार से जा टकराई। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DQ5tfB7V-ezgif.com-optimize.gif)
चैनल से जुड़ें