Bhopal Power Cut Today: भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी शहर के कई इलकों में 2 से 5 घंटे तक शटडाउन रहेगा। आपको बता दें कि आज बिजली लाइनों की शिफ्टिंग की जाएगी, जिसके चलते बिजली कंपनी अलग-अलग समय पर बिजली की कटौती करेगी। अगर आप भी इन इलाकों से आते हैं, तो अपने कामों को समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बिजली लाइनों की होगी शिफ्टिंग: आज भोपाल के कई इलाकों में 2 से 5 घंटे तक रहेगा शटडाउन, देखें शेड्यूलhttps://t.co/Xx7MMH75rD #bhopal #powercuttoday #shutdown #mpnews pic.twitter.com/1pnqoEMGzv
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) September 18, 2024
2 से 5 घंटे तक रहेगा शटडाउन
11 मिल से बंगरसिया तक 4 लेन सड़क की जद में आ रही बिजली लाइनों की शिफ्टिंग करेगी। इसी की वजह से वजह से शहर के कई इलाकों में 2 से 5 घंटे तक बिजली काटी जाएगी। बिजली कंपनी ने शटडाउन (Bhopal Power Cut Today) का प्लान जारी किया है।
ये रहेगा शेड्यूल
सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
वल्लभनगर
तुलसी विहार
रचना विहार
क्रिस्टल कैंपस सोसायटी
कंचन नगर कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
रिलायबल कॉलोनी
सिगनेचर पार्क सोसायटी और आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक
रिदम पार्क कॉलोनी और आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी।
दिसंबर तक सवा लाख लोग झेलेंगे बिजली संकट
आपको बता दें कि शहर में चल रहे सड़क प्रोजेक्ट का असर बिजली के इन्फ्रास्ट्रक्चर पर भी पड़ रहा है, जिसकी वजह से शहर के कई इलाकों को एक्स्ट्रा शटडाउन का सामना करना पड़ रहा है। इन प्रोजेक्ट की जद में आ रही खंभों, लाइनों की शिफ्टिंग की जा रही है। ये काम दिसंबर बाद तक चलेगा। इससे दक्षिणी हिस्से की करीब सवा लाख आबादी को मेंटेनेंस के अलावा भी 3-5 घंटे एक्स्ट्रा शटडाउन का सामना करना पड़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग की चेतावनी: 13 जिलों में बाढ़, 15 में मूसलाधार वर्षा, इस दिन होगी मानसून की वापसी