Advertisment

Power Cut in Bhopal: आज राजधानी में 3 से 7 घंटे होगी बिजली की कटौती, ये 35 इलाके होंगे प्रभावित

Power Cut in Bhopal: आज राजधानी में 3 से 7 घंटे होगी बिजली की कटौती, ये 35 इलाके होंगे प्रभावित, मेंटेनेंस कार्य के चलते रहेगी सप्लाई बंद।

author-image
Preetam Manjhi
Power Cut in Bhopal: आज राजधानी में 3 से 7 घंटे होगी बिजली की कटौती, ये 35 इलाके होंगे प्रभावित

  हाइलाइट्स

  • भोपाल में आज 3 से 7 घंटे होगी बिजली की कटौती।
  • 35 रहवासी इलाके होंगे प्रभावित।
  • मेंटेनेंस कार्य के चलते रहेगी बिजली सप्लाई बंद।
Advertisment

Power Cut in Bhopal: आज राजधानी भोपाल के 35 से ज्यादा इलाकों में आज यानी शुक्रवार 1 मार्च को 3 से 7 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। बता दें, कि बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी जिसके चलते बिजली की सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम पहले ही निपटा लें। ताकि बाद में कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

आज भोपाल के जिन इलाकों में (Power Cut in Bhopal) बिजली नहीं रहेगी, उनमें बाग सेवनिया, कान्हाकुंज, दानिशकुंज, कोलुआ गांव, ग्रीन वैली, ऋषिपुरम जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल रहेंगे।

   ये 35 इलाके होंगे प्रभावित

सुबह 10 से शाम 5 बजे तक (Power Cut in Bhopal) निर्मला देवी गेट, कान्हा कुंज, दशहरा मैदान, नयापुरा, राजहर्ष मार्केट, दानिश हिल्स व्यू 4, आशीर्वाद कॉलोनी, गोल्डन हाइट्स, बंजारी बस्ती, सागर एन्क्लेव, फाइन कैंपस, हरे-कृष्णा होम्स, गुड शेफर्ड कॉलोनी, दानिश कुंज डीके 1&2 समेत आसपास के रहवासी इलाके शामिल रहेंगे।

Advertisment

सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक स्टॉर कॉलोनी, लक्ष्मी नगर, बागसेवनिया, उत्सव परिसर, आदि परिसर, शंकराचार्य नगर के साथ आसपास के क्षेत्र।

सुबह 11 से शाम 5 बजे तक पूर्वांचल फेस-1, ऋषिपुरम्, वैभव विहार और आसपास के इलाके।

दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ग्रीन वैली, एमएल हाइट्स, कोलुआ गांव, महौली और आसपास के क्षेत्र।

Advertisment

दोपहर 12.30 से 2.30 बजे तक रामेश्वरम्, यशोदा गार्डन, गायत्री विहार के साथ आसपास के इलाकों में आज बिजली गुल रहेगी।

bhopal bijli gul Bhopal Power Cut bijli katauti bijli ki katauti bhopal power cut 35 areas भोपाल में बिजली की कटौती राजधानी में बिजली गुल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें