Advertisment

भोपाल में बिजली कटौती: निपटा लें जरूरी काम, आज शहर के इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद, ये रहेगा शेड्यूल

Bhopal Power Cut Today: भोपाल में बिजली कटौती: निपटा लें जरूरी काम, आज शहर के इन इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बंद, ये रहेगा शेड्यूल

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-Bijli-Katauti

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
  • बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी आज
  • अलग-अलग समय पर बिजली सप्लाई रहेगी बंद
Advertisment

Bhopal Power Cut Today: मध्य प्रदेश में एक तरफ लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तक राजधानी में बिजली कटौती का सिलसिला भी लगातार जारी है।

आपको बता दें कि आज भी शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस का कार्य करेगी। इसके चलते सप्लाई 2 से 4 घंटे बंद रखी जाएगी। अगर आप भी इन 20 शहरों में रहते हैं, तो अपने जरूरी काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1803265977355804735

आज यानी कि बुधवार को जिन इलाकों (Bhopal Power Cut Today) में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। उनमें होशंगाबाद रोड, कोकता, विद्यानगर, अमृतपुरी, गोपाल नगर, निर्मल नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।

Advertisment

ये रहेगा शेड्यूल

सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक

कोकता

ट्रांसपोर्ट नगर

लक्ष्मण नगर

शारदा नगर

एफ वार्ड

वन ट्री हिल्स

अमृतपुरी

गोपाल नगर

निर्मल नगर

सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक

विद्या नगर

सुरेंद्र पैलेस

नारायण नगर

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक

होशंगाबाद रोड

सागर रॉयल

नंदन पैलेस चिनार फॉरच्यून के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी बत्ती गुल रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: World Sickle Cell Day: Genetic Disease क्‍या है?  ये कैसे होती है, जानें इसके लक्षण और ये क्‍यों होती है

Advertisment
चैनल से जुड़ें