हाइलाइट्स
-
भोपाल में 15 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
-
मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई रहेगी बंद
-
शहर में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल
Bhopal Power Cut Today: आज राजधानी भोपाल के 15 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे तक बिजली कटौती होगी। आपको बता दें कि बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई नहीं की जाएगी। ऐसे में लोग अपने काम जल्दी और समय पर निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
बिजली गुल: भोपाल में 15 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती, ये रहेगा शेड्यूलhttps://t.co/IAmbd7SIhc#bhopalpowercuttoday #bhopalnews #powercut #bhopalnews #mpnews #madhyapradesh #Electricity pic.twitter.com/KmLvMZ6KIe
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 16, 2024
आज जिन इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी, उनमें शिवनगर, रचना नगर, भानपुर, खानूगांव, कैलाश नगर जैसे कई बड़े रहवासी इलाके शामिल रहेंगे।
ये रहेगा शेड्यूल
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
भानपुर
गीत नगर
शिवनगर
चंदन नगर
कैलाश नगर
रचना नगर
जनता क्वार्टर
झंडा चौक
खानूगांव और आसपास के इलाके शामिल हैं।
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
पारस सिटी
कान्हा टॉवर
दीनदयाल परिसर समेत आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।