हाइलाइट्स
-
मेंटेनेंस के चलते बिजली सप्लाई रहेगी बंद
-
शहर के 40 से ज्यादा इलाकों में शटडाउन
-
3 अलग-अलग समय पर रहेगी बत्ती गुल
Bhopal Power Cut Today: आज राजधानी के 40 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे तक बिजली की कटौती की जाएगी। आपको बता दें कि मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई बंज रहेगी। ऐसे में लोग अपने काम जल्दी और समय से निपटा लें। ताकि, बाद में परेशानी का सामना न करना पड़े।
आज जिन इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी, उनमें न्यू मार्केट, 74 बंगलों, नीमबड़, ऐशबाग, शक्ति नगर, सोनागिरी, गौतम नगर, बंजारी जैसे कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल हैं।
भोपाल में बत्ती गुल: आज शहर में 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती, ये रहेगा शेड्यूलhttps://t.co/QKSUYtIlKm#bhopal #todaypowercut #powercutt #today #MPNews #MadhyaPradesh #LatestNews #BansalNewsMPCG #HindiNews pic.twitter.com/4XllsZw5W2
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 22, 2024
कोलार सिक्सलेन के कारण भी कटौती
आपको बता दें कि आज यानी कि सोमवार को (Bhopal Power Cut Today) बिजली कंपनी कोलार सिक्सलेन पर बिजली की लाइन और पोल शिफ्ट करेगी। जिसकी वजह से भी बंजारी और आसपास के इलाकों में बिजली की सप्लाई पर असर पड़ेगा।
ये रहेगा शेड्यूल
ये खबर भी पढ़ें: रेल यात्री कृपया ध्यान दें: गर्मी की छुट्टियों के कारण ट्रेन में नहीं मिल पा रहा रिजर्वेशन, इस तरीके से लें कंफर्म टिकट
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
बाग उमराव दूल्हा
इंद्रा कॉलोनी
ऐशबाग
महामाई का बाग
बरखेड़ी फाटक
सोनागिरी बी सेक्टर
समनाती नगर
खजूरी गांव
जेपी नगर
रिसालदार कॉलोनी
शक्ति नगर
दाल मिल
गणेश मंदिर
छोला नाका
पीजीबीटी रोड
गौतम नगर
फिरदोश नगर
शीतल नगर
संत कंवर राम कॉलोनी
न्यू मार्केट
74 बंगलो और आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी।
सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक
सहारा कॉलोनी
गूंजनगर
11 मिल क्षेत्र
आकृति इको सिटी
सहारा चौराहा।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक
बंजारी ए सेक्टर
नीलबड़ चौराहा
गोल्डन सिटी
ब्रह्मपुरी
दुर्गा मंदिर
विशाल नगर
गोल्डन वैली
नीलबड़ मेन रोड के साथ आसपास के इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव दे रहे थे भाषण, अचानक टूट गया मंच, आसपास के लोगों ने सीएम को संभाला