/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-Power-Cut-Today-1-1-1.webp)
Bhopal Power Cut Today: आज भोपाल में 5 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। बिजली से जुड़े कामों के लिए शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती की जाएगी। अगर आप भी इन इलाकों में रहते हैं, तो अपने कामों को समय से पहले निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1834442128237174804
बिजली से जुड़े कामों के लिए शटडाउन
आपको बता दें कि आज बिजली कंपनी बिजली से जुड़े कामों को करेगी, जिसके चलते शहर के 20 से ज्यादा इलाकों में शटडाउन रहेगा। ये शटडाउन अलग-अलग समय के लिए लिया जाएगा, जो कि 5 घंटे का रहेगा।
ये रहेगा पूरा शेड्यूल
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
लव-कुश अपॉर्टमेंट
जज कॉलोनी
अमलतास कॉलोनी
इंदगाह हिल्स
कटियार मार्केट
समृद्धि परिसर
ललिता नगर
अंकित परिसर
राजहर्ष कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
बर्रई
कस्तूरी विहार
बागली
पॉम विष्ठा कॉलोनी
मक्सी
रापड़िया
आकृति ईको सिटी और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
सुबह 11 से दोपहर 12:30 बजे तक
क्रिस्टल
आस्था विहार
सौम्या पार्क लैंड
रीगल टॉउन में बत्ती गुल रहेगी।
ये खबर भी पढ़ें: मेडिकल सीटें खाली छोड़ने पर हाईकोर्ट ने एमपी सरकार को लगाई फटकार: 20 सितंबर तक जवाब दें, वरना हेल्थ कमीश्नर कोर्ट आएं
बैरसिया में लव जिहाद पर आक्रोश: आरोपी को पकड़कर छोड़ने से भड़के लोग, कलेक्टर ने कहा- रासुका लगाएंगे
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें