/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut-today-5-july-saturday-electricity-supply-band-bijli-gul.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में बिजली कटौती
25 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 5 July: भोपाल में 5 जुलाई शनिवार को 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
मेंटेनेंस और विभागीय कार्य की वजह से कटारा हिल्स, दानिश हिल्स और शीतल हाइट्स जैसे इलाकों में शनिवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में शनिवार को गुल होगी बिजली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Power-Cut-5-July.avif)
अयोध्या नगर L सेक्टर
समय - दोपहर 12 से 2 बजे तक
कारण - कंडक्टर स्ट्रिंगिंग कार्य
K-सेक्टर, L-सेक्टर, गीत मोहिनी, इसरो कॉलोनी, तिरुपति अभिनव होम्स और आसपास के इलाके
समय - दोपहर 12 से 2 बजे तक
कारण - कंडक्टर स्ट्रिंगिंग कार्य
सैफायर, अमलताश एवेन्यू, अमलतास टॉवर, कटारा हिल्स, एससी वेलफेयर हॉस्टल, ईडब्ल्यूएस बीडीए क्वार्टर, नंद विहार, अरविंद विहार और आस-पास के क्षेत्र
समय - सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
कारण - विभागीय कार्य
LIG-I BDA
समय - दोपहर 1 से 3 बजे तक
कारण - विभागीय कार्य
शीतल हाइट्स, साईं पार्क, कौशल नगर, निर्मल एस्टेट, एक्सेल एस्टेट, भैरोंपुर, फॉर्च्यून सौम्या हेरिटेज, झरनेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील, दीप मोहिनी और आस-पास के इलाके
समय - सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
कारण - 33 केवी कंडक्टर स्ट्रिंगिंग और पोल वर्क (RDSS)
दानिश हिल्स-1, दानिश हिल्स-2, दानिश हिल्स-3, दानिश हिल्स-4, न्यू मल्टी, वेस्टेंड एवेन्यू, डेनिश हिल्स टाउनशिप और आसपास के इलाके
समय - सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
कारण - 33 केवी कंडक्टर स्ट्रिंगिंग और पोल वर्क (RDSS)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें