Advertisment

बिजली कंपनी का प्री दिवाली मेंटेनेंस: आज शहर की 38 कॉलोनियों में 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती, देखें शेड्यूल

Bhopal Power Cut Today: बिजली कंपनी का प्री दिवाली मेंटेनेंस, आज शहर की 38 कॉलोनियों में 4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती, देखें शेड्यूल

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-Power-Cut

Bhopal Power Cut Today: भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी शहर की कई कॉलोनियों में 4 से 6 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। आपको बता दें कि बिजली कंपनी शहर के कई फीडर्स पर प्री दिवाली मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते 38 कॉलोनी और मोहल्लों बिजली सप्लाई (Bhopal Power Cut Today) बंद रहेगी।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1842030901607166372

प्री दिवाली मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी

बता दे कि बिजली कंपनी प्री दिवाली मेंटेनेंस का काम करेगी, जिसके चलते शहर (Bhopal Power Cut Today) की कॉलोनी और मोहल्लों में बिजली की कटौती की जाएगी। ये कटौती दिन में अलग-अलग समय पर की जाएगी। ऐसे में लोग अपने काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

4 से 6 घंटे तक बिजली कटौती

बिजली कंपनी मेंटेनेंस के दौरान अलग-अलग समय पर 4 से 6 घंटे तक बिजली की कटौती करेगी। अगर आप भी इन कॉलोनियों (Bhopal Power Cut Today) में रहते हैं, तो अपनी व्यवस्थाएं पहले से ही जमा लें, ताकि बिजली कटौती के दौरान दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े।

ये रहेगा शेड्यूल

सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक

बागसेवनिया

लक्ष्मी नगर

आदि परिसर

शंकराचार्य नगर

अब्बास नगर

नई बस्ती

महावीर बस्ती

गोंदरमऊ।

ये खबर भी पढ़ें: रतलाम में बड़ा ट्रेन हादसा: पेट्रोलियम पदार्थ से भरी मालगाड़ी बेपटरी, 2 डिब्बे पलटे

Advertisment

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक

मित्तल कॉलेज

कोरल कासा

रॉयल होम्स

अमलतास एमएसबी।

सुबह 10 से दोपहर 1 बजेतक

नवाब कॉलोनी

दाल मिल एरिया

छोला, शिव शक्ति नगर

सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक

मैनिट

पोल्ट्री फार्म एरिया

पंचशील नगर

मद्रासी बस्ती

राहुल नगर।

ये खबर भी पढ़ें: MP Weather Update: मानसून सीजन खत्म, ग्वालियर-चंबल से विदाई, अब उज्जैन की बारी, सबसे आखिरी में जबलपुर से रवानगी

hindi news bhopal news MP news Power Cut Bhopal Power Cut एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर bhopal light cut भोपाल बिजली कटौती बिजली कटौती भोपाल बत्ती गुल बिजली की कटौती there will be no electricity in these areas due to maintenance work recovery will be done from big defaulters bhopal shut down मेंटेनेंस कार्य के चलते इन इलाकों में नहीं रहेगी बिजली बड़े बकायादारों से होगी वसूली भोपाल लाइट कटौती भोपाल शटडाउन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें