/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut-today-30-august-saturday-electricity-supply-band-bijli-gul.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में बिजली कटौती
40 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
विभागीय कार्य की वजह से बिजली गुल
Bhopal Power Cut 30 August: भोपाल में 30 अगस्त शनिवार को 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के विभागीय कार्य की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
विभागीय कार्य की वजह से गौतम नगर, अशोका गार्डन, सौभाग्य नगर, शर्मा कॉलोनी, अंशुल विहार, मिसरोद थाने जैसे इलाकों में शनिवार को कुछ घंटों के लिए बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/power-cut-bhopal-today-30-august.webp)
इन इलाकों में शनिवार को गुल होगी बिजली
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल
प्रगति नगर, अशोका गार्डन (पुराना और नया) शहंशाह गार्डन, अमृत कॉम्प्लेक्स और आसपास के इलाके
अशोक विहार, अशोक सम्राट, दशहरा मैदान, अंत्योदय नगर, दुर्गा मंदिर
सौभाग्य नगर
पलासी गांव बडवई गांव, एलेक्जर ग्रीन, नाइस स्पच कॉलोनी, राजनगर पलासी और आसपास के इलाके
प्रिंस पैराडाइस
हज हाउस और एरिया
छप्पन क्वार्टर टीला, गौतम नगर, नारियल खेड़ा, पिप्पल चौराहा नगर निगम कॉलोनी
कबीरा अपार्टमेंट, गांधी चौक, हंसा कॉम्प्लेक्स, मिलट्री गेट, टीलाजमालपुरा, BDA, शॉपिंग सेंटर
मजदूर नगर, कुम्हार पुरा, शर्मा कॉलोनी, हरिजन कॉलोनी, रेजीमेंट रोड, वॉटर टैंक
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल
कैंपेन स्कूल और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तकबिजली गुल
मिसरोद गांव, लिटिल फ्लॉवर स्कूल, हिमालय, सागर निर्वना, कोरल कॉटेज, मिसरोद थाने के आसपास का एरिया
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल
अंशुल विहार, वंदना होम्स, माउंट कार्मल स्कूल, विंडसर अरलिया, एलीगेंट, सुरक्षा एनक्लेव, विंडसर पाल्म, इनायत पंप हाउस, वाटिका हेरिटेज और आसपास के इलाके
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
त्योहारों पर 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा रेलवे, जानें कब से होगी शुरुआत और कब तक चलेंगी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Festival-Special-Trains-150-Puja-Special-Trains-Railway-hindi-news.webp)
Railway 150 Puja Special Trains: त्योहारों में ज्यादातर लोगों की चिंता यही होती है कि घर कैसे जाएंगे ? ट्रेन का टिकट कैसे मिलेगा ? क्योंकि फेस्टिवल सीजन में ट्रेनों में वेटिंग लगी रहती है। रेलवे ने इस बार लोगों की ये चिंता दूर कर दी है। रेलवे ने 150 पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें