/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut-today-27-June-Friday-electricity-supply-band-bijli-gul.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में बिजली कटौती
20 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 27 June: भोपाल में शुक्रवार 27 जून को 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
मेंटेनेंस और विभागीय कार्य की वजह से वंदना होम्स, अंशुल विहार और बर्रई गांव, कस्तूरी विहार जैसे इलाकों में शुक्रवार को बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में शुक्रवार को गुल होगी बिजली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/power-cut-bhopal.webp)
सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक
वंदना होम्स, अंशुल विहार, हॉलीक्रॉस स्कूल, माउंट कार्मल स्कूल, मदर टेरेसा स्कूल, इनायतपुर, विंडसर पाम्स, विंडसर अलारिया और सुरक्षा बालाजी।
(लाइन मेंटेनेंस वर्क)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
दुर्गा नगर शंकर नगर पलासी
(लाइन मेंटेनेंस वर्क)
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
जनकपुरी नारायण गुरु हाउसिंग सोसायटी राज समर्थ कॉलोनी सागर लेकव्यू
(लाइन मेंटेनेंस वर्क)
सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक
बर्रई गांव, कस्तूरी विहार, दीपक और बालाजी और शुभम वेयर हाउस, बागली गांव, पाम विष्ठा कॉलोनी, कस्तूरी वाटिका, माशी गांव, मेकर रेगलिया कॉलोनी, रापड़िया गांव और रुद्राक्ष वेयर हाउस
(RDSS डिपार्टमेंटल वर्क)
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में तहसीलदारों के खिलाफ HC का कड़ा आदेश: भोपाल के Tahsildar की संपत्ति के जांच के निर्देश, सभी तहसीलदारों को ये फरमान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-High-Court-Action-Against-Tahsildar-Bhopal-Govindpura-hindi-news.webp)
Action Against Tahsildar In MP: मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अतुल श्रीधरन और न्यायमूर्ति दिनेश कुमार पालीवाल की युगलपीठ ने लोकायुक्त को भोपाल के गोविंदपुरा संभाग के तहसीलदार दिलीप कुमार चौरसिया की संपत्ति की जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही भोपाल कलेक्टर को भी तहसीलदार के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश देकर 3 महीने में रिपोर्ट कोर्ट में पेश करने के निर्देश दिए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें