Advertisment

भोपाल में बत्ती गुल: आज शहर में 4 घंटे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानें कहां-कहां पड़ेगा असर

Bhopal  Power Cut Today: भोपाल में बत्ती गुल: मेंटेनेंस कार्य के चलते आज शहर में 4 घंटे तक बिजली सप्लाई रहेगी बंद, जानें कहां-कहां पड़ेगा असर

author-image
Preetam Manjhi
Bhopal-Bijli-Katauti

हाइलाइट्स

  • राजधानी में बत्ती गुल
  • 20 इलाके प्रभावित
  • चलेगा मेंटेनेंस का काम

Bhopal  Power Cut Today: राजधानी भोपाल में बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी शहर के करीब 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी। आपको बता दें कि इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। जिसके चलते सप्लाई बंद रखी जाएगी। ऐसे में लोग अपने जरूरी काम समय से निपटा लें, ताकि बाद में कोई बड़ी परेशानी का सामना न करना पड़े।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1802896096835866750

आज यानी मंगलवार को जिन इलाकों में मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली बाधित (Bhopal  Power Cut Today) रहेगी। उनमें सर्वधर्म A और B सेक्टर, गोविंदपुरा, BDA, बड़वई, दामखेड़ा समेत कई बड़े रहवासी इलाके भी शामिल रहेंगे।

इन इलाकों में पड़ेगा असर

सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक

जज कॉलोनी

8 बंगलो

श्यामला फिल्टर प्लांट

दूरदर्शन कॉलोनी

सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक

सागर बंगलो

बीडीए

गोविंदपुरा

बंजारा बस्ती

फेस-1

फेस-2

लेक पर्ल स्प्रिंग

पतंजलि कॉलोनी

ऋषि विला

बड़वई

दोपहर 3.30 से शाम 5 बजे तक

सर्वधर्म A और बी सेक्टर

दामखेड़ा

सांई हिल्स के साथ आस-पास के इलाकों में आज बत्ती गुल रहेगी।

ये खबर भी पढ़ें: Madhya Pradesh Monsoon Update: 24 घंटे में एमपी में मानसून की दस्तक, बालाघाल से होगी एंट्री, ऐसी रहेगी चाल

Advertisment
चैनल से जुड़ें