/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut-today-14-september-sunday-electricity-supply-band-bijli-gul.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में बिजली कटौती
50 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
विभागीय कार्य की वजह से बिजली गुल
Bhopal Power Cut 14 September: भोपाल में 14 सितंबर, रविवार को 50 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के विभागीय कार्य की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
[caption id="attachment_894844" align="alignnone" width="1022"]
भोपाल में रविवार को कई इलाकों में 5 से 6 घंटे बिजली कटौती[/caption]
विभागीय कार्य की वजह से शारदा विहार, पीर गेट चौराहा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर, देवकी नगर और पन्ना नगर जैसे कई इलाकों में शनिवार को 5-6 घंटों के लिए बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में रविवार को गुल होगी बिजली
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली गुल
नॉर्थ
बादल महल, पंप गैस राहत अदालत
फतहगढ़, नगर निगम ऑफिस, सदर मंजिल, फायर ब्रिगेड, पारुलकर हॉस्पिटल, मालीपुरा, चिरायु हॉस्पिटल
तहसील रोड, नक्कड़ खाना, गौहर महल, पीर गेट चौराहा, लखेरापुरा, गुजरपुरा, नीम रोड
रेतघाट, पीतल नगरी, सिंधी मार्केट, जुमेराती, अलीगंज, चौकी इमामबाड़ा, नूर महल रोड, कुम्हारपुरा
ईस्ट
HL Passey इंजीनियरिंग Ltd, S.K. इंडस्ट्रीज, चैंपियन इंजीनियरिंग PT-2, कामिनी अग्रवाल, परफेक्ट पेपर प्रोडक्ट, SRD स्टील प्राइवेट लिमिटेड, ओशियन मोटर प्राइवेट लिमिटेड, CI ऑटोमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड
रीजिल इलेक्ट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड, मनजीत IND, स्वास्तिक रबर, फिटवेल कॉर्पोरेशन, विश्वकर्मा फेब्रिकेशन, ट्रांस टेक एंड फेब, प्रेस कॉम इंडस्ट्रीज
पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, सुरजीत ऑटो, ओम ऑटो और आसपास के इलाके
बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर और आसपास के इलाके
देवकी नगर, पन्ना नगर, एरिया अराउंड सेवन शॉप और आसपास के इलाके
[caption id="attachment_894850" align="alignnone" width="925"]
14 सितंबर को बिजली कंपनी के विभागीय कार्य की वजह से कटौती[/caption]
सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली गुल
साउथ
साक्षी ढाबा, मेंडोरा, केरवा डैम, कृषि संस्थान
डेयरी स्टेट, बेरखेड़ी खुर्द, संस्कार वैली स्कूल, शारदा विहार, केरवा गेस्ट हाउस
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Police Constable Bharti: मप्र में पुलिस कॉन्स्टेबल के 7500 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से होंगे आवेदन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsApp-Image-2025-09-13-at-8.04.02-PM.webp)
MP Police Constable Bharti: मध्य प्रदेश पुलिस में भर्ती (MP Police Constable Recruitment) होने की आस लगाए युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आरक्षक (Constable) के 7500 पदों पर भर्ती का ऐलान हो गया है। कर्मचारी चयन मंडल पुलिस भर्ती ने परीक्षा का ऐलान कर दिया है। साथ ही आवेदन करने का शेड्यूल भी जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें