/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut-today-13-july-sunday-electricity-supply-band-bijli-gul.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में बिजली कटौती
40 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
निर्माण कार्य और शिफ्टिंग करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 13 July: भोपाल में 13 जुलाई रविवार को 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी निर्माण कार्य और शिफ्टिंग करेगी, इस वजह से बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
निर्माण कार्य और शिफ्टिंग की वजह से MP नगर जोन-1, जवाहर चौक, नॉर्थ टीटी नगर, 1200 क्वार्टर और चार इमली समेत कई बड़े रहवासी इलाकों में रविवार को कुछ घंटों के लिए बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में रविवार को गुल होगी बिजली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut-13-july-300x169.webp)
अक्षय इंडस्ट्रीज, विक्रम इंजीनियर्स, शारो इंजीनियरिंग वर्क्स, रशी कंट्रोल इक्विपमेंट
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(निर्माण कार्य, शिफ्टिंग)
फैब्रिकेटर्स, एमएस अलर्ट इंजीनियरिंग एंटरप्राइज, शर्मा इंडस्ट्रीज, एमएस रवि इंजीनियरिंग प्लॉट नंबर, एमएस मनोहर, फूड प्रोडक्ट, एमएस भोपाल इंजीनियरिंग प्लॉट नंबर, एमएस लाइफ
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(निर्माण कार्य, शिफ्टिंग)
कैनरा बैंक, सिटी हार्ट हॉस्पिटल, अप्सरा कॉम्प्लेक्स-III, अनंत श्री हॉस्पिटल, सीपीआरआई कॉलोनी, डी.के. टावर, गिरनार कॉम्प्लेक्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंद्रपुरी ए-सेक्टर, भारत नगर, नीरजा नगर
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(निर्माण कार्य, शिफ्टिंग)
MP-MLA क्वार्टर, जवाहर चौक, उत्तरी टीटी नगर, गंगोत्र भवन, प्रियदर्शनी, दशहरा मैदान
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
(निर्माण कार्य, शिफ्टिंग)
वन स्मृति और आस-पास के सभी इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(निर्माण कार्य, शिफ्टिंग)
सूरज नगर, बरखेड़ी कलां, सेवनिया, गोरा, बिशनखेड़ी
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(निर्माण कार्य, शिफ्टिंग)
MP नगर जोन-1, होटल निशाग्र, होटल आमेर पैलेस, प्रेस कॉम्प्लेक्स, परमाली
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(निर्माण कार्य, शिफ्टिंग)
1250 क्वार्टर, कल्याणी हॉस्टल, ऊर्जा भवन, 5 नंबर स्टॉप, चार इमली
सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
(RDSS वर्क)
MP में सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों के थोकबंद तबादले, 150 ADPO इधर से उधर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/MP-ADPO-Transfer-List-hindi-news.webp)
MP ADPO Transfer List: सहायक लोक अभियोजन अधिकारियों के थोकबंद तबादले हुए हैं। 150 ADPO इधर से उधर भेजा गया है। गृह मंत्रालय ने ट्रांसफर के आदेश जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें