/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut-today-11-july-friday-electricity-supply-band-bijli-gul.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में बिजली कटौती
40 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 11 July: भोपाल में 11 जुलाई शुक्रवार को 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 2 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
मेंटेनेंस और विभागीय कार्य की वजह से कल्पना नगर, ओम नगर, सावन नगर, बैरागढ़ रोड और भोजपाल कॉलोनी में शुक्रवार को कुछ घंटों के लिए बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में शुक्रवार को गुल होगी बिजली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/power-cut-11-july.avif)
केटी इंडस्ट्री, एमपी कप्रो, मलिक इंडस्ट्री, गुरु कृपा एंटरप्राइजेज, सिपेट, सिग्मा यूनिट-1, सिग्मा हेवी इंजीनियरिंग
सुबह 6 बजे से 10 से बजे तक
(PWD द्वारा निर्माण कार्य)
सोखी ब्रदर, राजसिंद, एमजीएम, इंप्रेशन फर्नीचर, सारण, टेक्सो चार्ज जोन, सिपेट हॉस्टल, सुरजीत ऑटो एजेंसी
सुबह 6 बजे से 10 से बजे तक
(PWD द्वारा निर्माण कार्य)
कल्पना नगर, सोनागिरी और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से 2 बजे तक
(डिपार्टमेंटल वर्क)
सीहोर नाका, फाटक रोड, सीआरपी, नगर निगम कॉम्प्लेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, टी.वार्ड, संतजी कुटिया
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक
(RDSS वर्क)
ओम नगर, सावन नगर, हलालपुर बस स्टैंड, बैरागढ़ रोड, लेक लैंड गार्डन, आर.के. रेजीडेंसी, सिटी वॉक
सुबह 8 बजे से 10 बजे तक
(RDSS वर्क)
सहारा स्टेट कॉलोनी, भोजपाल कॉलोनी, 11 मील टावर, गंज नगर, आकृति एक्वा सिटी, वीरतेजा जी कॉलोनी।
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(डिपार्टमेंटल वर्क)
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
एक घंटे की चौपाल में 14 किलो काजू-बादाम खा गए अफसर, 30 किलो नमकीन और पी गए 6 लीटर दूध की चाय
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Shahdol-Farzi-Bill-hindi-news.webp)
MP Shahdol Farzi Bill: शहडोल में शिक्षा विभाग के ऑयल पेंट घोटाले के बाद अब ग्राम पंचायत से फर्जी बिलिंग का एक मामला सामने आया है। दरअसल, पंचायत के एक घंटे के कार्यक्रम में अफसर 14 किलो अधिक काजू-बादाम, 30 किलो नमकीन, सब्जी-पूड़ी खा गए। जबकि 6 लीटर दूध में 5 किलो शक्कर की चाय भी पी गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें