/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-power-cut-today-10-july-thursday-electricity-supply-band-bijli-gul.webp)
हाइलाइट्स
भोपाल में बिजली कटौती
40 से ज्यादा इलाकों में बिजली कटौती
मेंटेनेंस करेगी बिजली कंपनी
Bhopal Power Cut 10 July: भोपाल में 10 जुलाई गुरूवार को 40 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी।
कई बड़े रहवासी इलाकों में बिजली गुल
मेंटेनेंस और विभागीय कार्य की वजह से ट्रांसपोर्ट नगर, मुस्कान परिसर, बुधवारा, टनाटन ढाबा और फॉर्च्यून एस्टेट जैसे इलाकों में गुरूवार को कुछ घंटों के लिए बिजली गुल रहेगी। अपने जरूरी काम पहले से कर लें जिससे पावर कट होने पर आपको परेशान न होना पड़े।
इन इलाकों में गुरूवार को गुल होगी बिजली
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Power-Cut-Alert-bhopal.webp)
टेक्नोलॉजी पार्क, A-सेक्टर, मुस्कान परिसर, सुनीता टावर, संतोषी विहार, इसरो गेस्ट हाउस और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(11 केवी राजीव नगर-1 और 11 केवी अयोध्या-2 फीडर के बीच लोड शिफ्टिंग के लिए कंडक्टर स्ट्रिंगिंग वर्क)
जीवन धारा हॉस्पिटल, देव माता हॉस्पिटल, राजीव नगर बी एंड सी- सेक्टर, टनाटन ढाबा
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(लोड शिफ्टिंग के लिए 11 केवी राजीव नगर-1 और 11 केवी अयोध्या-2 फीडर के इंटरकनेक्शन के लिए कंडक्टर स्ट्रिंगिंग वर्क)
कोकता गांव, ट्रांसपोर्ट नगर, लालवानी डेयरी-II, III
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
(RDSS DTR चार्जिंग वर्क)
लालवानी फॉर्म हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुरा कोकता
सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक
(RDSS DTR चार्जिंग वर्क)
मछली बाजार, इतवारा चौकी, इस्लामपुरा
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक
(SSTD परियोजना कार्य)
रेतघाट, चौकी तलैया, हाथी खाना, चार बत्ती चौराहा, चटईपुरा, बुधवारा
सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक
(SSTD परियोजना कार्य)
जेपी नगर, गणेश मंदिर, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, गौर मार्केट, अग्रवाल धर्मशाला
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
(डिपार्टमेंटल वर्क)
कृष्ण मंदिर और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
(डिपार्टमेंटल वर्क)
करुणा धाम और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
(डिपार्टमेंटल वर्क)
मंदाकिनी कॉलोनी, यूनियन बैंक, खादिम चौराहा, गुरुकृपा टावर, अल्टीमेट आर्केड, जानकी रेजीडेंसी, फॉर्च्यून एस्टेट, पैलेस ऑर्चर्ड, वेस्टर्न होटल और आसपास के इलाके
सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक
विभागीय और 5 प्रतिशत पर्यवेक्षण कार्य के कारण भुगतान (आंशिक रूप से)
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
आपके पास है 20 साल पुरानी गाड़ी तो 10 हजार में होगा रजिस्ट्रेशन, नहीं कराया तो हर महीने पेनल्टी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Old-Vehicle-Registration-fees-renewal-Penalty-new-rules-rto-hindi-news.webp)
Old Vehicle Registration: अगर आपके पास 20 साल पुरानी गाड़ी है और आपने अभी तक उसका रजिस्ट्रेशन रिन्यू नहीं कराया है तो आपको अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। सरकार के नए नियमों के मुताबिक पुराने वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए भारी फीस वसूली जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें