हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली कटौती
-
20 इलाकों में 1 से 6 घंटे की सप्लाई बाधित
-
बिजली कंपनी करेगी जरूरी मेंटेनेंस
Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के करीब 20 इलाकों में रविवार को बिजली कटौती का असर देखने को मिलेगा। बिजली वितरण कंपनी द्वारा आवश्यक मेंटेनेंस कार्य किए जाने के चलते यह कटौती की जा रही है। कटौती (Bhopal Power Cut) की अवधि 1 घंटे से लेकर 6 घंटे तक रहेगी, जो अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग समय पर लागू होगी। इस दौरान बिजली सप्लाई बाधित रहेगी, जिससे आमजन को थोड़ी परेशानी हो सकती है।
बागसेवनिया और इंडस्ट्रियल एरिया में सुबह 6 से शाम 5 बजे तक

रविवार को सुबह 6 से 7 बजे और शाम 4 से 5 बजे तक बागसेवनिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, पिपलिया पेंदेखां और इंडस्ट्रियल एरिया समेत एम्राल्ड कॉलोनी के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी।
छोला, हमीदिया रोड और न्यू कबाड़खाना में लंबी कटौती
सबसे ज्यादा असर छोला, चंबल कॉलोनी, गोविंदपुरा ऑफिस कैंपस, बिजली नगर कॉलोनी, रिगालिया कॉलोनी, न्यू कबाड़खाना और हमीदिया रोड में देखने को मिलेगा। इन इलाकों में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगातार 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। यहां के लोग पहले से जरूरी कार्य निपटा लें, ताकि बिजली कटौती की वजह से परेशानी से बचा जा सके।
एमपी नगर जोन-2 और आर्य भवन क्षेत्र भी प्रभावित
इसके अलावा एमपी नगर जोन-2, अश्वनी कॉलोनी, मीरा कॉम्पलेक्स और आर्य भवन क्षेत्र में दोपहर 11 बजे से 2 बजे तक बिजली कटौती रहेगी।
बिजली कंपनी की अपील
बिजली कंपनी ने सभी प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से अपील की है कि वे इस अस्थायी कटौती को लेकर सहयोग करें और अपने आवश्यक कार्यों को पहले ही निपटा लें। इस मेंटेनेंस का उद्देश्य आने वाले दिनों में बेहतर और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।
गौरतलब है कि राजधानी में बढ़ती गर्मी के बीच बिजली कटौती लोगों के लिए चिंता का विषय है, लेकिन मेंटेनेंस कार्यों के चलते यह आवश्यक हो गया है। तकनीकी सुधार और ग्रिड लोड को संतुलित रखने के लिए यह कदम उठाया गया है, ताकि भविष्य में बिजली की अनियमितता से बचा जा सके।