Bhopal Power Cut Maintenance Schedule Update 13 June 2025: शहर के 40 से अधिक इलाकों में मानसून से पहले बिजली लाइन में सुधार के चलते कंपनी द्वारा 13 जून, शुक्रवार को चार घंटे तक बिजली कटौती (Power Cut) की जाएगी। जिसमें बिजली के पोल (Electric pole), ट्रांसफार्मर (Transformer), एलटी लाइन (LT line) के मेंटनेंस (Maintenance) और लाइन सुधार (Line Correction) कार्य किया जाएगा।
इस बीच सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एकसाथ बिजली कटौती की जाएगी। उपभोक्ताओं (Consumers) को असुविधा से बचाने के लिए बिजली कंपनी (Electricity Company) ने पहले ही शेड्यूल (Schedule) जारी किया है। ताकि उपभोक्ता अपने क्षेत्र की बिजली कटौती समय देखकर अपने आगे के काम निपटा सके। इसमें मुख्य रूप से रचना नगर (Rachana Nagar), गौतम नगर (Gautam Nagar), चेतक ब्रिज क्षेत्र (Chetak Bridge Area), शाहपुरा थाना (Shahpura Police Station) समेत अन्य इलाकें प्रभावित रहेंगे।
जानें अपने क्षेत्र की बिजली कटौती का शेड्यूल
- लक्ष्मी गल्ला मंडी, BDA मल्टी, पुल बोगदा क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- रचना नगर, गौतम नगर, चेतक ब्रिज, शाहपुरा थाना, फॉर्च्यून प्राइड, ईडन और एलीट क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक
रखरखाव कार्य होगा। - शिव अपार्टमेंट, नयापुरा, इब्राहिमपुरा, युनानी सफाखाना बरेलागांव, राजीव रोजरी, काजी वज्दुल कर्नल, ओम शिव नगर, मुंशी प्रेम कॉलोनी क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- डी-मार्ट, महोली, काकड़ा अभिनव होम्स, रानी शादी हॉल, सागर हाइट्स क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
- सौभाग्य नगर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक कंडक्टर स्ट्रिंगिंग कार्य किया जाएगा।
- हरिगंगा नगर क्षेत्र, रॉयल विला, इंडस फेज 1,2,3, 4 और 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय कॉम्प्लेक्स, सेपरेट 7, अनुजा विलेज, ऑप्टेल कुंज, सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग, ज्ञान गंगा स्कूल क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक एसएसटीडी योजना में एबीएस मरम्मत कार्य और आरडीएसएस योजना समेत लाइन रखरखाव कार्य किया जाएगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP में मूंग खरीदी पर आर-पार के मूड में किसान संघ: सरकार को दी 14 जून तक की चेतावनी, मांग नहीं मानी तो उठाएंगे ये कदम
Madhya Pradesh Moong Kharidi 2025 Protest: न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price) पर मूंग खरीद नहीं होने से मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के किसानों (Farmers) में आक्रोश है। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan) कह रहे हैं कि खरीद को हम तैयार, लेकिन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…