Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल में रविवार को 25 इलाकों में 7 घंटे तक की बिजली कटौती; MP नगर, ईदगाह-आनंद नगर में भी रहेगा असर

Bhopal Power Cut: भोपाल में रविवार को 1 से 7 घंटे तक की बिजली कटौती होगी। इससे एमपी नगर, ईदगाह और आनंद नगर समेत 25 इलाकों में असर रहेगा।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 15 जून को करीब 25 क्षेत्रों में होगी बिजली कटौती
  • एक घंटे से लेकर 7 घंटे तक की कई इलाकों में कटौती
  • ईदगाह, आनंद नगर, एमपी नगर, कोकता जैसे कई बड़े क्षेत्र शामिल
Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के करीब 25 इलाकों में रविवार, 15 जून को 1 से 7 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इन इलाकों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस का काम करेगी। इसके चलते सप्लाई पर असर पड़ेगा। इस तरह बिजली कंपनी द्वारा रोजाना शहर के इलाकों में बिजली कटौती से परेशान हो रहे हैं। इसे लेकर बीते दिनों बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा नाराजी जता चुके हैं, लेकिन कटौती का दौर खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है।

इन बड़े इलाकों में भी बिजली कटौती

बिजली कंपनी रविवार को ईदगाह, आनंद नगर, एमपी नगर, कोकता, ऋषिपुरम जैसे कई बड़े इलाकों में भी सप्लाई बंद रखेगी। कंपनी ने लोगों को सलाह दी है कि बिजली कटौती से प्रभावित होने वाले लोग समय से अपना काम निपटा लें, जिससे परेशानी से बचा जा सके।

जानें कब कहां रहेगी बिजली गुल

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक आईएसबीटी और उसके आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 9 से शाम 4 बजे तक गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया और आसपास के इलाके।
Advertisment

ये भी पढ़ें: MP Fish Restaurant: भोपाल में खुलेगा मध्यप्रदेश का पहला ‘फिश रेस्टोरेंट’, मछली के शौकिनों को मिलेंगी कई डिश और फिश

  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक नालंदा कॉम्पलेक्स, मछली मार्केट, ईदगाह, क्लॉसिस अपॉर्टमेंट, इस्लामपुरा, राम कॉम्पलेक्स, एमपी नगर, मीरा कॉम्पलेक्स, बीडीए कॉम्पलेक्स, कोकता, हाथीखाना, ऋषिपुरम, सिद्धार्थ लेक सिटी, आनंद नगर, ट्रांसपोर्ट नगर, लव-कुश अपॉर्टमेंट, ईदगाह फिल्टर प्लांट एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक इंडस एम्पायर, फॉरच्यून प्राइड और आसपास के एरिया में बिजली गुल रहेगी।

Sonam Raghuvanshi: गाजीपुर की लड़की का खुलासा, सफर में पास बैठी थी सोनम, राजा की रील देख भड़की, जानें और क्या खुले राज

Advertisment

Sonam Raghuvanshi

Sonam Raghuvanshi: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मर्डर केस में यूपी के गाजीपुर की एक लड़की ने बड़ा खुलासा किया है। उजाला यादव नाम की इस लड़की ने दावा किया कि वह सोनम रघुवंशी से मिली थी। उसके साथ बस से सफर भी किया। हालांकि उसे (उजाला यादव) उस वक्त पता नहीं था कि वह ‘सोनम’ ही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal Power Cut Power Cut Bhopal mp electricity news Bhopal Electricity Maintenance Electricity Company Maintenance Power Shutdown Bhopal Bhopal Sunday Power Cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें