/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Power-Cut-33.webp)
Bhopal Power Cut
Bhopal Power Cut: भोपाल में मंगलवार, 16 सितंबर, 2025 को 44 से अधिक इलाकों में सात घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से भोजपाल, चिनार कॉलोनी, कोलार समेत अन्य इलाके प्रभावित होंगे।
भोपाल बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल के मुताबिक, सुबह 10 बजे से अधिकांश इलाकों में बिजली कटौती शुरू की जाएगी। शहर के 12 क्षेत्रों में पांच घंटे, 16 इलाकों में तीन घंटे और एक क्षेत्र में दो घंटे तक बिजली सप्लाई नहीं होगी।
कोलार क्षेत्र
इलाका: सहारा स्टेट कॉलोनी, भोजपाल कॉलोनी, 11 माइल टावर, गंज नगर, आकृति एक्वा सिटी, वीरतेजा जी कॉलोनी, दीपक वेयर हाउस, शुभम वेयर हाउस।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
इलाका: पृथ्वी कोर्ट यार्ड, लिबर्टी कॉलोनी, समरधा, चिनार कॉलोनी।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
दक्षिण क्षेत्र
इलाका: मेहता मार्केट, कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद और आस-पास का क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
पश्चिम क्षेत्र
इलाका: अरविंद विहार, लहरपुर, बागमुगालिया एक्सटेंशन, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी, ईडब्ल्यूएस क्वार्टर, माउंट कार्मल स्कूल, द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट और श्री उमा शंकर तिवारी जी के घर के आस-पास का क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
इलाका: परिसर फेज-2 (केवल 1 डीटीआर प्रभावित)
टाइम:सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
इलाका: अमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक
उत्तर क्षेत्र
इलाका: लवकुश अपार्टमेंट, ईदगाह मस्जिद, तृप्ति अपार्टमेंट, रिज रोड, ईदगाह, फ़िल्टर प्लांट क्षेत्र, महाजन बंगला।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक
इलाका: जज कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, महाजन, एडवोकेट कर्नल, डॉक्टर कर्नल, ईदगाह, मीनाक्षी रीजेंसी, प्रभु नगर।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Real Time Tracking: भड़काऊ ट्रेंड्स और झूठी खबरों की रियल टाइम होगी पहचान, भोपाल मैनिट छात्रों ने तैयार किया हाई टेक टूल
![]()
MP Bhopal MANIT Students Real Time Tracking Tool Feature: सोशल मीडिया पर भड़काऊ ट्रेंड्स और झूठी खबरों की अब रियल टाइम में पहचान हो सकेगी। ये सब आसान होगा एक हाई टेक टूल जरिए, जिसे मैनिट के छात्रों ने तैयार किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें