/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Power-Cut-40.webp)
Bhopal Power Cut
Bhopal Power Cut Schedule 5 October 2025: भोपाल के करीब 30 से अधिक इलाकों में रविवार, 5 अक्टूबर, 2025 को पावर कट की जाएगी। जिससे गोविंदपुरा, विट्ठल मार्केट समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेंगी।
भोपाल बिजली कंपनी से बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया है। जिसमें रविवार के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है। कुछ इलाकों में सुबह 7 बजे से बिजली सप्लाई प्रभावित होंगी। जबकि बाकी इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली कटौती शुरू हो जाएगी। लगभग सात घंटे तक मेंटेनेंस कार्य चलता रहेगा।
बिजली ​कटौती का शेड्यूल
इलाका: के-सेक्टर, सागर एस्टेट, सागर कॉलेज, शारदा कुंज, अभिनव कीर्ति स​हित अन्य क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
इलाका: चंबल, गोविंदपुरा कार्यालय परिसर, कंप्लीट बिजली नगर कॉलोनी समेत अन्य क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
इलाका: ई-2, ई-3, ई-4, निरम्या अस्पताल, नर्मदा अस्पताल, भाजपा कार्यालय, नेशनल अस्पताल, एचडीएफसी बैंक, विट्ठल मार्केट, अर्जुन फिटनेस क्लब, वाणिज्यिक कर कार्यालय, सान्या अस्पताल।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
इलाका: गणेश मंदिर, राजगलिया कॉलोनी, छोला विश्राम घाट, मैकेनिकल मार्केट, फूटा मकबरा, राम मंदिर गुरुबख्श की तलैया
टाइम: सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
इलाका: संभावना ट्रस्ट हॉस्पिटल, न्यू कबाड़ खाना, शक्ति प्लास्टिक, एलेहदीस मस्जिद, एमपी आटो हाउस, होटल ताज, रेमसन, अलीशान, ज्योति।
टाइम: सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Robbery: सहेली को घर बुलाकर नहाने चली गई प्रमिला, सूना घर देखकर मोबाइल, 2 लाख उड़ा ले गई दोस्त.!
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Robbery-6.webp)
Bhopal Robbery: भोपाल के जाहंगीराबाद की रहने वाली प्रमिला तिवारी लंबे समय से अपनी दोस्त कल्पना रघुवंशी को अपने घर मिलने के लिए बुला रही थी। एक दिन जब कल्पना को वक्त मिला तो वो अपनी सहेली से मिलने के लिए उसके घर पहुंच गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें