Advertisment

Bhopal Power Cut: सोमवार को 5 घंटे तक बिजली बंद रहेगी, MP-MLA क्वार्टर, बागसेवनिया सहित 57 इलाकों में रहेगा असर

Bhopal Power Cut Schedule 16 June 2025: भोपाल में 16 जून, सोमवार को बिजली पोल, ट्रांसफार्मर, एलटी लाइन सहित अन्य रखरखाव कार्य किया जाएगा। इस बीच करीब 5 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut Schedule 16 June 2025

Bhopal Power Cut Schedule 16 June 2025

Bhopal Power Cut Schedule 16 June 2025: भोपाल में 16 जून, सोमवार को बिजली पोल (Electricity pole), ट्रांसफार्मर (Transformer), LT लाइन (LT line) सहित अन्य रखरखाव (Maintenance) कार्य किया जाएगा। इस बीच करीब 5 घंटे तक बिजली कटौती (Power Cut) की जाएगी। जिससे शहर के 50 से अधिक इलाकों में इसका असर रहेगा। बिजली कंपनी (Electricity Company) द्वारा इसका शेड्यूल जारी किया गया। इसमें MP-MLA क्वार्टर, बागसेवनिया, होशंगाबाद रोड, अशोका गार्डन सहित इन्य इलाकें शामिल रहेंगे।

Advertisment

जानें अपने क्षेत्र में कब बिजली कटौती

  • राम मंदिर, MP-MLA क्वार्टर, जवाहर चौक, उत्तरी TT नगर, गंगोत्री भवन, प्रियदर्शनी, दशहरा मैदान सुलभ कॉम्प्लेक्स, झरनेश्वर, न्यू मार्केट क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य के दौरान बिजली गुल रहेगी।
  • आदर्श नगर, अहमदपुर, बागसेवनिया, चिनार फॉर्च्यून, होशंगाबाद रोड, सागर रॉयल, सुंदरा लैंड मार्क क्षेत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक रखरखाव कार्य के समय बिजली सप्लाय ठप रहेगा।
  • कमला पार्क, भोईपुरा, गिन्नोरी रोड, हाथीखाना, यादगार-ए-शाहजानी पार्क, लेडी अस्पताल, इस्लामपुरा, तल्लिया थाना, मास्टर चौराहा क्षेत्र सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य के बीच बिजली कटौती की जाएगी।
  • प्रगति नगर, अशोका गार्डन, पुराना, नया, शहंशाह गार्डन, अमृत कॉम्प्लेक्स, कमला नगर, ख्वाजा कॉलोनी, राजीव नगर ए-सेक्टर, रजत नगर, विवेकानंद नगर क्षेत्र में 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
  • पटेल नगर, आनंद नगर, ओरिएंटल कॉलेज, NRI कॉलेज, संस्कृति मैरिज गार्डन, आकांछा मैरिज गार्डन, शकुंतला ठकराल, ईशान कॉम्प्लेक्स, ईशान कॉलोनी, गंधर्व कॉलोनी, शुक्ला पेट्रोल पंप, मोंट फोर्ट स्कूल, पटेल नगर गिल ढाबा, ओमेगा कॉलोनी क्षेत्र में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक एसटीसी द्वारा निर्माण कार्य किया जाएगा।
  • बर्रई, आकृति एक्वा सिटी, कस्तूरी विहार, दीपक वेयरहाउस, मक्सी गांव, रापड़िया क्षेत्र में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक पर्यवेक्षण और रखरखाव कार्य के दौरान बिजली कटौती की जाएगी।
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Pune River Bridge Collapse: कुंडमाला इंद्रायणी नदी का पुल ढहा, 38 लोग लापता, CM फडवणवीस बोले- 2 की मौत

Advertisment

Pune Kundmala Indrayani River Bridge Collapse

Pune Kundmala Indrayani River Bridge Collapse: पुणे जिले के कुंडमाला पर्यटन स्थल पर रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। यहां की इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल अचानक टूटकर ढह गया। जिससे करीब 30 लोगों के नदी में डूबने की आशंका है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews bhopalnews bhopalpowercut BhopalPowerCutSchedule BhopalElectricityMaintenance
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें