Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 62 इलाकों में बिजली कटौती, बागसेवनिया, कोलार समेत अन्य क्षेत्रों में नहीं होंगी पावर सप्लाई

Bhopal Power Cut schedule 19 September, 2025: भोपाल के 62 से अधिक इलाकों में शुक्रवार, 19 सितंबर, 2025 को बिजली कटौती की जाएगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • 43 इलाकों में चार घंटे तक बंद रहेंगी बिजली
  • बागमुगलिया, बीडीए क्षेत्र भी होंगे प्रभावित
  • कुछ इलाकों में शाम 5 बजे चलेगा मेंटनेंस
Advertisment

Bhopal Power Cut schedule 19 September, 2025: भोपाल के 62 से अधिक इलाकों में शुक्रवार, 19 सितंबर, 2025 को बिजली कटौती की जाएगी। जिसमें चांदबड़, बागसेवनिया, बागमुगलिया, कोलार समेत अन्य क्षेत्रों में कुछ टाइम पावर सप्लाई नहीं होगी।

भोपाल बिजली कंपनी से जारी कटौती के शेड्यूल के मुताबिक, करी 43 इलाकों में चार-चार घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। इसके अलावा अन्य 11 इलाकों में पांच घंटे तक और आठ क्षेत्रों में करीब छह घंटे तक के लिए बिजली सप्लाई नहीं होगी। बिजली कंपनी ने शेड्यूल के अनुसार, अपने जरूरी काम निपटाने का आग्रह किया है। कटौती के दौरान लाइन, ट्रांसफर समेत अन्य मेंटनेंस काम किया जाएगा।

पूर्वी इलाका

इलाका: सुभाष नगर, एकता पुरी, सेमरा गेट, कैलाश नगर, दादाभाई बावड़ी, दुर्गा नगर।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

Advertisment

इलाका: चांदबड़ हिनोतिया, विजय नगर, पटेल की चाय, दुर्गा नगर कॉलोनी, सेमरा, गैस राहत अस्पताल, ईटीसी।
टाइम: सुबह 12 बजे से दोपहर 4 बजे तक।

उत्तरी इलाका

इलाका: सुल्तानिया इन्फेंट्री रोड, विट्ठल नगर, एमईएस कर्नल, नेओरी मंदिर, संत आश्रम, रामानंद नगर, जानकी नगर, गुफा मंदिर, जैन नगर।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 4 बजे तक।

कोलार इलाका

इलाका: इपर कॉलेज, महर्षि वेद विज्ञान, चैतन्य शिक्षा समिति, महर्षि सूचना, गुरुदेव ब्रह्मानंद सरस्वती, ग्रीनमीडोज कॉलोनी, 11 माइल गार्डन सिटी कॉलोनी, आरआरजी कॉलोनी,
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक।

Advertisment

पश्चिमी इलाका

इलाका: बागसेवनिया, उत्सव परिसर, लक्ष्मी परिसर, जाटखेड़ी, बागमुगलिया नई बस्ती, प्रतीक गार्डन।
टाइम:सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

इलाका: अमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अमराई बागसेवनिया, एनआरआई स्कूल के पास का क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

दक्षिण इलाका

इलाका: पैरासिटी, जीआरपी कॉलोनी, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, रिलायंस टेलीकॉम, 61/2 नंबर स्टॉप, शंकर नगर, बीडीए कॉम्प्लेक्स, 7 नंबर।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

Advertisment

इलाका: ई-2, ई-3, ई-4, निराम्या हॉस्पिटल, नर्मदा हॉस्पिटल बीजेपी ऑफिस, नेशनल हॉस्पिटल, एचडीएफसी बैंक विट्टल मार्केट, अर्जुन फिटनेस क्लब कमर्शियल टैक्स ऑफिस, सान्या हॉस्पिटल।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

इलाका:पीसी नगर, दीनदया समेत आसपास सभी क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Model Suicide Case: मॉडल सुसाइड केस में लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार, सूरत में करती थी मॉडलिंग, ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी

Gujarat Model Sukhpreet Kaur

Madhya Pradesh Gujarat Model Sukhpreet Kaur Suicide Case: मध्यप्रदेश के शिवपुरी की 19 वर्षीय मॉडल सुखप्रीत कौर सुसाइड मामले में पुलिस ने लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। सुखप्रीत सूरत में मॉडलिंग करती थी। सुखप्रीत का लिव-इन पार्टनर से ब्रेकअप हो गया था, लेकिन फिर भी वह सुखप्रीत को ब्लैकमेल करता था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Kolar Bhopal Power Cut Bhopal power cut schedule Chandbad Bagsevnia Bagmugalia
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें