/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Power-Cut-43.webp)
Bhopal Power Cut
Bhopal Power Cut Schedule 8 October 2025: भोपाल के करीब 73 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। बीडीए, गोविंदपुरा समेत अन्य इलाकों में करीब छह घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेंगी।
भोपाल बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल के मुताबिक, अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे से कटौती शुरू हो जाएगी। जिनमें करीब 32 से अधिक इलाकों में चार घंटे तक बिजली बंद रहेंगी। इनके अलावा 12 से अधिक इलाकों में पांच घंटे और 29 से अधिक इलाकों में छह घंटे तक बिजली गुल रहेंगी। कटौती का समय आगे-पीछे हो सकता है।
जानें बिजली कटौती का पूरा शेड्यूल
इलाका: डीके देवस्थली फेज-1-2, पल्लवी नगर, ओपल रीजेंसी, विक्टोरिया पार्क, सुरेंद्र रेजीडेंसी, बायसराय पार्क, पार्श विला, सहयोग विहार, प्रधान स्टेट, सीटीओ, कैलाश नगर, साई रेजीडेंसी, सनातन परिसर, मूल रेजीडेंसी, सर्वोदय कॉलोनी।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक।
इलाका: साउथ एन्क्लेव, सेवॉय अपार्टमेंट, श्वेता कॉम्प्लेक्स, अयकर कॉलोनी, भारत नगर, बसंत कुंज, डीके गोल्ड, दाना पानी, अंशल प्रधान, मिनाल रेस्टोरेंट, इंदौर बैंक जोन-2, सी-बंगला, सांची कॉम्प्लेक्स, 6 नंबर स्टॉप, अंकुर स्कूल, नूतन कॉलेज, शहरी प्रशासन।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 2 बजे तक।
इलाका:प्रेम मोटर्स, आईपीएस स्कूल, शीतल हाइट्स, साई पार्क, कौशल नगर, निर्मल एस्टेट, एक्सेल एस्टेट, भैरोपुर, फॉर्च्यून सौम्या हेरिटेज, झारखंडेश्वर, मधुवन विहार, 11 मील।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक।
इलाका: सागर बंगला, बीडीए, गोंदीपुरा, बंजारा बस्ती, नई जेल, ऋषिविलास कॉलोनी, पतंजलि कॉलोनी, एयरपोर्ट कॉलोनी, लाउखेड़ी, मौसम केंद्र, आशाराम चौराहा, गांधीनगर मार्केट, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, डेंटल कॉलेज, पर्णकुटी, आराममिल, धाकड़ चौराहा।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
इलाका: इंद्रपुरी ए, बी, सी- सेक्टर, टेलीफोन एक्सचेंज, मंदाकिनी परिसर, आरके अस्पताल, मामा होटल, लक्ष्मी नगर, सुंदर नगर, रजत नगर, विवेकानन्द कॉलोनी, कल्पना नगर, सहकारी परिषद।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Girl Murder: भोपाल में 9 साल की बच्ची की निर्मम हत्या, शव के टुकड़े बोरे में मिले, पानी से भरे गड्ढे में मिला पैर
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Girl-Murder-1.webp)
Bhopal Girl Murder: भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 9 साल की मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारों ने शव के टुकड़े कर उसे बोरे में भरकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें