Advertisment

भोपाल में आज 30 इलाकों में बिजली कटौती: ऐशबाग, जनता क्वार्टर- पंजाबी बाग, नयापुरा- बिसनखेड़ी में गुल रहेगी बत्ती

Bhopal Power Cut: भोपाल के 30 इलाकों में22 अप्रैल को 1 से 6 घंटे की बिजली कटौती होगी। मेंटेनेंस के चलते बिजली कंपनी अस्थायी रूप से सप्लाई बंद करेगी।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • 22 अप्रैल को भोपाल के 30 इलाकों में बिजली कटौती 
  • इन इलाकों में 1 से 6 घंटे तक की सप्लाई बंद रहेगी
  • मेंटेनेंस के चलते इन इलाकों में बिजली गुल रहेगी
Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के करीब 30 इलाकों में मंगलवार, 22 अप्रैल को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। इन क्षेत्रों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी, जिसकी वजह से सप्लाई बंद रखी जाएगी।

इन इलाकों में रहेगी बिजली सप्लाई बंद

जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें ऐशबाग, जनता क्वार्टर, पंजाबी बाग, नयापुरा, बिसनखेड़ी, गुरुनानक पुरा, लक्ष्मण नगर समेत कई बड़े इलाके भी शामिल हैं। बिजली कंपनी की सलाह है कि लोग जरूरी काम बिजली कटौती से पहले से निपटा लें। ताकि, बिजली नहीं होने की वजह से उन्हें परेशान न होना पड़े।

ये भी पढ़ें: MP में 35 पंचायत सीईओ के ट्रांसफर: भोपाल, जबलपुर और ग्वालियर के 22 अफसरों को ग्रामीण जिलों में भेजा

Advertisment

जानें, किस क्षेत्र में कब होगी बिजली कटौती

  • सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक विद्या नगर, सुरेंद्र पैलेस, विद्या विहार एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक क्रस्टल एमआईजी और एचआईजी क्वार्टर।
  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक बिसनखेड़ी, आकाश गार्डन, बैरागढ़ मंडी एवं आसपास।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक लक्ष्मण नगर, पंजाबी बाग, गुरुनानक पुरा, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर, ओल्ड डेयरी फार्म, शारदा नगर एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक रीगल टाउन, सौम्या पार्क लैंड, वैष्णव धाम एवं आसपास के इलाके।
  • दोपहर 12 से 2 बजे तक संजीव नगर, पुलिस हाउसिंग सोसायटी, नयापुरा, नेवरी, कम्फर्ट हाइट्स एवं आसपास के इलाके।

ग्वालियर बनेगा टेलीकॉम हब: 350 एकड़ में बनेगा मैन्युफैक्चरिंग जोन, 6G रिसर्च सेंटर भी होगा, बड़े निवेशकों की एंट्री तय

Gwalior Telecom Hub

Gwalior Telecom Hub: मध्यप्रदेश के ग्वालियर को जल्द ही देश के टेलीकॉम मानचित्र पर बड़ी पहचान मिलने वाली है। सरकार ने यहां 350 एकड़ भूमि पर टेलीकॉम मैन्युफैक्चरिंग जोन (TMZ) बनाने की योजना पर काम तेज कर दिया है। इस जोन में सिम कार्ड, मोबाइल डिवाइसेस, एसेसरीज, एंटीना, ऑप्टिकल्स, वाई-फाई, टेलीकॉम चिप्स सहित अन्य आवश्यक उपकरणों का निर्माण किया जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Bhopal Power Cut power cut schedule Bhopal Maintenance Power Cut power outage Bhopal today 22 April power cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें