हाइलाइट्स
- भोपाल के 116 इलाकों में कटौती का असर
- सुबह 9:30 से दोपहर 2 बजे तक मेंटेनेंस
- नए भोपाल के इलाकें सबसे ज्यादा प्रभावित
Bhopal Power Cut Schedule 19 June 2025: बिजली कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल (Schedule) के अनुसार, 19 जून, गुरुवार को भोपाल (Bhopal) के नए और पुराने (New and Old) करीब 100 से अधिक इलाकों में लगभग साढ़े चार घंटे के लिए बिजली आपूर्ति प्रभावित (Power Cut) रहेगी।
बिजली कंपनी (Electricity company) द्वारा यह कटौती मेंटेनेंस (Maintenance) और लाइन सुधार (Line repairs) कार्य के चलते की जाएगी। इनमें भोपाल (Bhopal) के 80 से अधिक नए और पुराने 32 इलाकों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली कटौती (Power Cut) होगी। मुख्य रूप से शाहपुरा ए सेक्टर (Shahpura A Sector), दीप नगर (Deep Nagar), रोशनपुरा (Roshanpura), शाहजहानाबाद (Shahjahanabad), बैरसिया रोड (Berasia Road), बैरागढ़ चीचली (Bairagarh Chichli) सहित अन्य इलाकें शामिल हैं।
- नया भोपाल
शाहपुरा ए सेक्टर, ई-7, अशोका सोसायटी, लाला लाजपत राय कॉलोनी, रेलवे कॉलोनी विवेक अपार्टमेंट 1, 2, 3, अमलतास, शक्ति नगर ए, बी, सी सेक्टर, 4-ए, 4-बी, 4-सी, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, साकेत नगर, 2-ए, 2-बी, 3-ए, 3-बी, 3-सी, बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस, पंडित भीमसेन जोशी अपार्टमेंट, रवींद्रनाथ टैगोर कॉम्प्लेक्स, रोहित नगर फेज-1, फॉर्च्यून ग्लोरी, तिलक नगर, लक्ष्मी परिसर, प्रियदर्शनी, फॉर्च्यून ग्लोरी फेज-1, -2, गुजराती कॉलोनी, डीके कॉटेज, अमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, अमराई, बागसेवनिया, ड्रीम ग्लोरी, लोटस फेज-1 क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य होगा। - पूर्वाचल पीएच-I, ऋषि पुरम फेज-II, वैभव विहार, कौशल्या नगर, दीप नगर, वर्धमान ग्रीन वैली, सुरभि विहार, ईएसआरजी कैंपस, युगांतर, कंचन नगर, सिंधु, प्राज्ञ, विद्या सागर, सुरभि विहार, सिद्धांत पैलेस, आदर्श ईस्ट ‘बी’ इंस्टीट्यूट, सुरभि मोहिनी, खांबरा मंदिर, अजय हाइट, इनोक टॉवर, स्टार एवेन्यू, राजीव पैलेस इलाकों में 12 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विभागीय कार्य होगा।
- कला परिषद, रोशनपुरा, एनसीसी, आईडीबीआई बैंक, राजभवन, अप्सरा रेस्टोरेंट, यूनिसेफ, मानस भवन, हिंदी भवन, हातम-रुस्तम-खा, राजीव गांधी शिक्षा मिशान, मीका, पुरानी विधानसभा, पीएचक्यू, एमवीएम कॉलेज, पुलिश कंट्रोल रूम, पीपल हॉस्पिटल इलकों में 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- डीपीएस, बैरागढ़ चीचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, गेहूखेड़ा इलाकों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
पुराना भोपाल
- भोपाल टॉकीज चौराहा, मॉडल ग्राउंड पेट्रोल पंप, मस्जिद अबुबकर बाग मुंशी हुसैन, थाना भोपाल प्लाजा, शाहजहानाबाद, नूरमहल, रफीकिया स्कूल, नूरमहल रोड, अशोक कॉलोनी, डॉ अजवानी अस्पताल, पालीवाल नूर होम, बैंक स्ट्रीट बैरसिया रोड, होटल अंजोरा, हमीदिया रोड इलाकों में 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
- प्रगति नगर, अशोका गार्डन, (पुराना और नया) शहंशाह गार्डन, अमृत कॉम्प्लेक्स, मैपल ट्री, प्रिंस पैराडाइज, शिव नगर, उदिया बस्ती, एलेक्सर गार्डन कॉलोनी, विशाल एक्सटेंशन, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट कॉलोनी, बड़वाई गांव, नाइस स्पेस कॉलोनी, न्यू कोहेफिजा, आइनॉक्स कॉलोनी क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
MP Tourism Hotel Booking: इस वेबसाइट से बुक करें होमस्टे, सस्ते में ठहरने, खाने की सुविधा, हेलीकॉप्टर सेवा भी जल्द
MP Tourism Board Hotel Homestay Booking 2025 Details: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पर्यटकों (tourists) के लिए एमपी पर्यटन बोर्ड (MP Tourism Board) ने 18 जून, बुधवार को एक माइक्राे साइट की ई–लांचिंग (Micro site E-launching) की है, जिसके माध्यम से पर्यटक (Tourist) सिर्फ 500 रुपए में होमस्टे बुक करा सकेंगे। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…