/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Power-Cut-52.webp)
Bhopal Power Cut
Bhopal Power Cut Schedule 16 October 2025: भोपाल के 54 से अधिक इलाकों में गुरुवार, 16 अक्टूबर, 2025 को बिजली कटौती की जाएगी। जिसमें मुख्य रूप से बीडीए कॉलोनी, कोहेफिजा समेत अन्य क्षेत्रों में सात घंटे तक पावर सप्लाई प्रभावित रहेंगी।
भोपाल बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल के मु​ताबिक, 54 में से 39 से अधिक क्षेत्र ऐसे हैं, जहां तीन घंटे तक पावर कट रहेगी। इसी तरह सात से अधिक इलाकों में दो घंटे, दो से अधिक इलाकों में छह घंटे और छह से अधिक क्षेत्रों में सात घंटे बिजली मेंटेनेंस किया जाएगा।
जानें कहां-कब बिजली कटौती
इलाका:पलासी गांव, बड़वाई गांव, एलेक्सर ग्रीन, नाइस स्पाच कॉलोनी, राजनगर पलासी, बीडीए कॉलोनी ए, बी सेक्टर, एलआईजी, एमआईजी, एचआईजी, सिल्वर स्टेट वर्तिका, नंद विहार, स्वर्णकुंज, नर्मदा अपार्टमेंट, अमलतास एवेन्यू।
टाइम:सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
इलाका: पुलिस वायरलेस, अपराध शाखा, सहयाद्री, सीएसडी कॉलोनी, 25 बटालियन, 48 क्वार्टर, पुलिस रेडियो कॉलोनी, 96 लाइन, 66 लाइन, 64 लाइन, नया पुलिस क्वार्टर, मत्स्य महासंघ, प्रेमपुरा, सयाजी होटल, वन विहार।
टाइम:सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
इलाका:एमपीईबी कर्नल कोहेफिजा, हाउसिंग बोर्ड कोहेफिजा, बीडीए कोहेफिजा फिजा, आकांक्षा कंपनी, देना बैंक, अमित मेडिको, मारुति शो रूम, ईदगाह फिल्टर प्लांट, वीआईपी गेस्ट हाउस।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
इलाका: रोहित नगर फेज-II, सफायर, रुद्राक्ष पार्क कॉलोनी, सागर पब्लिक स्कूल, आकृति एन्क्लेव, वर्ल्ड वे स्कूल, शुभल्या विहार।
टाइम: सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
इलाका:मालीखेड़ी, पीएम आवास मल्टी
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
इलाका: ईदगाह हिल्स, टीबी अस्पताल, ईएमआरआई, 108 एम्बुलेंस कार्यालय, बीडीए कॉलोनी, पुलिस कॉलोनी।
टाइम:सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Bhopal Private School: भोपाल में मनमानी फीस वृद्धि को लेकर 883 निजी स्कूलों को नोटिस, मान्यता रद्द करने की चेतावनी
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Private-School.webp)
Bhopal Private School Notice: भोपाल के 833 प्राइवेट स्कूलों शैक्षिणक सत्र 2025-26 की फीस वृद्धि की डिटेल पोर्टल पर अपलोड नहीं करने के मामले में नोटिस जारी किया गया हैं, जिन्हें जिला शिक्षा अधिकारी ने मान्यता रद्द करने की चेतावनी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें