Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के 49 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, शाहपुरा, नियामतपुरा समेत अन्य क्षेत्र होंगे प्रभावित

Bhopal Power Cut Schedule 15 October 2025: मध्यप्रदेश के 49 से अधिक इलाकों में बुधवार, 15 अक्टूबर, 2025 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Road Collapse: घटिया रिटेनिंग वॉल और स्टोन पिचिंग में कमी और मिट्टी खोदने से जमा पानी से धंसा था रोड

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut Schedule 15 October 2025: मध्यप्रदेश के 49 से अधिक इलाकों में बुधवार, 15 अक्टूबर, 2025 को बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, शाहपुरा, नियामतपुरा समेत अन्य क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेंगी।

Advertisment

भोपाल बिजली कंपनी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, अधिकांश इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के बीच कटौती शुरू की जाएगी। जारी शेड्यूल के अनुसार, भोपाल के 22 से अधिक इलाकों में चार घंटे तक मेंटेनेंस काम किया जाएगा। जबकि 12 से अधिक इलाकों में तीन घंटे, छह से अधिक इलाकों में पांच घंटे और 9 से अधिक इलाकों में दो घंटे तक बिजली सप्लाई प्रभावित रहेंगी।

जानें बिजली कटौती का शेड्यूल

इलाका: शाहपुरा थाना, शुभालय, फॉर्च्यून प्राइड, महाकाली, जी-आई त्रिलंगा, ईडन, एलीट, शिविका, मीनल एन्क्लेव, फॉर्च्यून, अयकर, विनायक, अंसल प्रधान, आकांशा एन्क्लेव।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

इलाका: खजूरीगांव, साईं स्पर्श-2, पलक विहार, 11 मील पेट्रोल पंप, शिवलोक पीएच-4, रीगल कलश, मां हिंगलाज, रिदम पार्क कॉलोनी समेत आसपास क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

Advertisment

इलाका:ब्राइट कॉलोनी, गुरुद्वारा, सहारा परिसर, मोलाना आजाद, कॉलोनी, नियामतपुरा, स्टार सादी हॉल।
टाइम: सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

इलाका: सिग्नेचर 360, पवित्रा कॉम्प्लेक्स, कृष्णा हाइट, कस्तूरी रॉयल, इंद्रप्रस्थ हाइट, हेवन्स लाइफ कॉलोनी सहित आसपास क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक।

इलाका: डीपीएस स्कूल, बैरागढ़ चिचली, मीनाखेड़ी, दौलतपुर, विपसना सेंटर, पीर बादली, सतगढ़ी, अमराई, गेहूखेड़ा आसपास क्षेत्र।
टाइम: दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक।

Advertisment

इलाका: मेहता मार्केट, कमला नगर, कोटरा सुल्तानाबाद, नेहरू नगर, डीआरपी लाइन समेत आसपास क्षेत्र।
टाइम: दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Pensioners Case: MP के पेंशनर्स को 8 माह के एरियर्स का घाटा, महंगाई राहत जनवरी से क्यों नहीं बढ़ाई ? जानें पूरा मामला

Advertisment

MP Pensioners Case

MP Pensioners DR Hike Case: मध्यप्रदेश में 4.48 लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत सितंबर 2025 से बढ़ाई गई है, जिससे प्रदेशभर के पेंशनर्स खुद को छला हुआ महसूस कर रहे हैं। यह हम नहीं कह रहे, ​बल्कि प्रदेश सरकार का निर्णय खुद बता रहा है। ऐसे मध्यप्रदेश पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के नेताओं के आरोप है। उनका कहना है कि उन्हें इस निर्णय से 8 महीने के एरियर्स का घाटा हो जाएगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Bhopal Power Cut Bhopal power cut schedule Bhopal Power Cut 15 October 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें