/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Power-Cut-50.webp)
Bhopal Power Cut
हाइलाइट्स
- सात घंटे तक चलेगा मेंटेनेंस काम
- सुबह 10 बजे से शुरू होगी कटौती
- शाम 5 बजे तक सप्लाई बंद रहेगा
Bhopal Power Cut Schedule 14 October 2025: भोपाल के 56 से अधिक इलाकों में मंगलवार, 14 अक्टूबर, 2025 की बिजली कटौती का शेड्यूल जारी किया गया है। जिसके तहत करीब सात घंटे तक मेंटेनेंस काम किया जाएगा। इस बीच इन क्षेत्रों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेंगी।
भोपाल बिजली कंपनी की ओर से जारी शेड्यूल के मुताबिक, अधिकांश इलाकों में सुबह 10 बजे से बिजली कटौती शुरू की जाएगी। जिसमें 21 इलाकों में दो घंटे मेंटेनेंस काम किया जाएगा। इसके अलावा 10 इलाकों में तीन घंटे, 8 क्षेत्रों में चार घंटे, 10 क्षेत्रों में पांच घंटे और सात क्षेत्रों में छह घंटे तक पावर सप्लाई प्रभावित रहेंगा।
ये रहा बिजली कटौती का शेड्यूल
इलाका: फ्रैक्चर अस्पताल, ई-3, ई-4, ई-5, अरेरा कॉलोनी, नालंदा स्कूल, महादेव टावर, पैरासिटी, जीआरपी कॉलोनी, मानसरोवर कॉम्प्लेक्स, रिलायंस टेलीकॉम, 61/2 नंबर स्टॉप, शंकर नगर, बीडीए कॉम्प्लेक्स, 7 नंबर स्टॉप, वीनस स्कैन समेत निकटतम क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक।
इलाका: फिरदोस नगर, शीतला नगर, निशातपुरा, श्री नगर, सरदार नगर, नारियल खेड़ा।
टाइम:सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक।
इलाका: 45 बंगला, सैनिक विश्राम गृह, बेतवा अपार्टमेंट, जीटीबी कॉम्प्लेक्स, विमल एम्पोरियम।
टाइम: दोपहर 12 से दोपहर 2 बजे तक।
इलाका: शाहपुरा ए, बी, सी सेक्टर, शेखर अस्पताल, अमलतास, नाबार्ड कॉलोनी, बाजपेयी एनजीआर मल्टी।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक।
इलाका: धोलीखंड, प्रियंका नगर, पुलिस हाउसिंग सोसाइटी, राजवैध एच सेक्टर, मधुवन सिटी, सिंगापुर सिटी कॉलोनी, डीके-4, डीके-3, दानिशकुंज, विराशा हाइट्स समेत निकटतम क्षेत्र।
टाइम: सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक।
इलाका: संजय नगर, मौलाना आज़ाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, प्रिंस कॉलोनी, कॉन्वेंट स्कूल, प्रभु नगर, नियामतपुरा।
टाइम: सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक।
इलाका: अमलतास कॉलोनी, चिनार वुड, चूनाभट्टी, आम्रपाली सहित सभी निकटवर्ती क्षेत्र।
टाइम: दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Cough Syrup Case: मेडिसिन जांचने बनेंगे मॉनिटरिंग यूनिट्स, देंगे हैंडहेल्ड टेस्टिंग डिवाइस, लीगल सेल ले सकेंगी एक्शन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Cough-Syrup-Case.webp)
Madhya Pradesh Drug Monitoring Units Plan Update: दवाईयों की खरीदी-बिक्री को लेकर मध्यप्रदेश सरकार और अधिक सख्ती की तैयारी में जुट गई है। अब मेडिसिन की जांच करने के लि हर जिले में लोकल ड्रग मॉनिटरिग यूनिट्स बनाए जाएंगे। नकली और घटिया दवाओं पर लगाम लगाने के लिए एनफोसमेंट व लीगल सेल एक्शन ले सकेंगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें