Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल में 10 सितंबर को 6 घंटे तक की बिजली कटौती, सर्वधर्म, दामखेड़ा-दाता कॉलोनी, नरेला शंकरी में असर

Bhopal Power Cut 10 september 2025: भोपाल के करीब 45 इलाकों में बुधवार, 10 सितंबर को डेढ़ से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इस कटौती की वजह इन इलाकों में बिजली मेंटेनेंस बताई गई है। इससे सप्लाई पर असर पड़ेगा।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut

Bhopal Power Cut 10 september 2025: भोपाल के 45 से ज्यादा इलाकों में 10 सितंबर को डेढ़ से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी मेंटेनेंस कार्य करेगी। देखें शेड्यूल

Advertisment

इन इलाकों में बिजली कटौती

राजधानी के जिन इलाकों में बिजली बंद रहेगी, उनमें सर्वधर्म ए और बी सेक्टर, दामखेड़ा, दाता कॉलोनी, पंचवटी कॉलोनी, नरेला शंकरी समेत कई बड़े इलाके शामिल हैं। बिजली कंपनी की लोगों को सलाह है कि वे बिजली संबंधित जरूरी काम पहले से निपटा लें। ताकि परेशानी का सामना न करना पड़े।

जानें, कहां-कब होगी सप्लाई बंद

  • सुबह 10 से 11.30 बजे तक नरेला हनुमंत, गुरारीघाट, रतनपुर सड़क, पिपलिया केशो, सोहागपुर, फेथकलां, सेज ग्रीन और आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक परस्पर कॉलोनी, स्ट्रेरिंग ग्रीन व्यू-1, अमलतास फेस-1, दीपक सोसायटी, भूमिका परिसर, सागर गार्डन, आम्रकुंज, टेक्नालॉजी पार्क, मुस्कान परिसर, सागर एवेन्यू, इंडस पार्क, भवानी धाम फेस-1 और 2, संतोषी विहार, इसरो गेस्ट हाउस, नरेला शंकर और आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक सर्वधर्म ए और बी सेक्टर, दामखेड़ा, सांई हिल्स और आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक पंचवटी कॉलोनी, निर्मल रेजीडेंसी, इंद्रप्रस्थ, सन सिटी, इंद्रविहार, आदित्य एवेन्यू, दाता कॉलोनी, हज हाउस, मनुआभान टेकरी, पुष्पा नगर, एलआईजी क्वार्टर, 80 फीट रोड, कम्मू का बाग, महामाई का बाग एवं आसपास।

ये भी पढ़ें: Rewa Khad Stampede: रीवा के खाद वितरण केंद्र में भगदड़, 4 महिलाएं और दो पुरुष घायल

Advertisment

Ujjain Shipra Car Accident: 68 घंटे बाद मिला लेडी कॉन्स्टेबल का शव, TI-SI की लाश पहले मिल चुकी

Ujjain Shipra Car Accident Update

Ujjain Shipra Car Accident Update: उज्जैन में चार दिन पहले नदी में बही कार में कॉन्स्टेबल आरती पाल का शव मंगलवार, 9 सितंबर को मिल गया है। आरती का शव कार के पिछले हिस्से में मिला है। कार पुलि से करीब 70 मीटर आगे मिली है। इससे पहले टीआई अशोक शर्मा और एसआई मदनलाल का शव मिल चुका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Bhopal Power Cut Bhopal Electricity cut bhopal electricity outage Bhopal power cut schedule Bhopal load shedding Bhopal power supply maintenance Bhopal Wednesday power cut
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें