Advertisment

भोपाल में 26 अप्रैल को 1 से 6 घंटे तक की बिजली कटौती: जानें, आपके इलाके में कब रहेगी सप्लाई बंद

Bhopal Power Cut: भोपाल के 40 इलाकों में आज 1 से 6 घंटे की बिजली कटौती। रोहित नगर, भानपुर, मालीखेड़ी समेत कई क्षेत्रों में मेंटेनेंस के कारण बंद रहेगी बिजली।

author-image
BP Shrivastava
Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल में 26 अप्रैल को करीब 40 क्षेत्रों में बत्ती गुल रहेगी
  • मेंटेनेंस के चलते 1 से 6 घंटे तक की बिजली कटौती 
  • ई-2, ई-3, ई-4 अरेरा कॉलोनी और आसपास 4 घंटे बंद रहेगी बिजली
Advertisment

Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल के करीब 40 इलाकों में शनिवार, 26 अप्रैल को 1 से 6 घंटे तक बिजली कटौती रहेगी। इन क्षेत्रों में बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। जिन इलाकों में बिजली गुल रहेगी, उनमें रोहित नगर, भानपुर, मालीखेड़ी, चर्च रोड, चिकलोद रोड, शबरी नगर जैसे कई बड़े इलाके भी शामिल हैं।

जानें, कब किस इलाके में होगी बिजली कटौती

  • सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक इंडस गार्डन, स्टार होम्स, अमृत होम्स एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 9.30 से दोपहर 12.30 बजे तक सफायर, रोहित नगर, सौभाग्य विहार, आकृति इन्क्लेव एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक कल्याण नगर, भानपुर एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ई-2, ई-3, ई-4, नर्मदा हॉस्पिटल, बीजेपी ऑफिस, नेशनल हॉस्पिटल एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, मालीखेड़ी, शबरी नगर, पिपलिया बाज खां, विजय नगर, पटेल नगर, विजय मार्केट, बिहारी बस्ती, प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी, शिरीन कॉम्पलेक्स, बादशाह अपॉर्टमेंट, क्लासिस अपॉर्टमेंट, मीनाक्षी अपॉर्टमेंट, रिगालिया, रॉयल अपॉर्टमेंट, कलेक्टर ऑफिस एवं आसपास।

ये भी पढ़ें:  पीएमश्री एयर एम्बुलेंस सेवा: सीएम ने कहा- इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार और जिला स्तर पर बेहतर विभागीय समन्वय जरूरी

Advertisment
  • सुबह 10.30 से 11.30 बजे तक वेदवती हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं आसपास।
  • सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक जहांगीराबाद, चर्च रोड, चिकलोद रोड एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पिपलिया पेंदे खां एवं आसपास।

मंत्री, सांसद-विधायकों को फिर सैल्यूट करेगी MP पुलिस: DGP ने निकाला आदेश, 21 साल में 9वीं बार ऑर्डर जारी

MP Police Salute Order: मध्यप्रदेश के अब फिर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मंत्री, सांसद और विधायकों को सैल्यूट कर शिष्टाचार का पालन करेंगे। इस मामले में 21 साल में 9वीं बार आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा ने गुरुवार, 24 अप्रैल को आदेश जारी किया है। हालांकि यह आदेश शुक्रवार को सामने आया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment
Bhopal Power Cut Bhopal Electricity Maintenance power outage Bhopal Bhopal power cut 26 April Bhopal lights off today MP Power Cut Schedule 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें