/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/7Thm1iDK-Bhopal-Power-Cut.webp)
Bhopal Power Cut
हाइलाइट्स
भोपाल के 35 इलाकों में बिजली कटौती
मेंटेनेंस कार्य के कारण बंद रहेगी सप्लाई
2 से 6 घंटे तक बाधित आपूर्ति
Bhopal Power Cut: राजधानी भोपाल में मंगलवार, 10 नवंबर को करीब 35 इलाकों में बिजली कटौती रहेगी। बिजली कंपनी इन क्षेत्रों की लाइनों में मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते 2 से 6 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
जानें, कहां-कब बिजली बंद रहेगी
- सुबह 8 से 10 बजे तक: अंबर कॉम्पलेक्स एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: प्रोफेसर कॉलोनी, ओल्ड विधानसभा, कुम्हारपुरा, तोफखाना, यादवपुरा, रुस्तम परिसर, आम वाली बगिया।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: उमा विहार, कटियार मार्केट, अब्बास नगर, समृद्धि परिसर, ललिता नगर, अंकित परिसर, ओम नगर, राजहर्ष कॉलोनी।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे तक: इंद्रप्रस्थ, सन सिटी, इंद्र विहार, आदित्य एवेन्यू, हज हाउस, मनुआभान टेकरी, पंचवटी कॉलोनी (पार्क 1-4), टेगौर नगर, इंदिरा नगर, दीप मोहिनी, गोपाल नगर, जन सहयोग कॉलोनी, सुख सागर फेस-3।
भोपाल में फिर लव जिहाद का मामला: मॉडल के शॉर्ट पीएम में बड़ा खुलासा… गर्भवती थी युवती, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
Bhopal Love Jihad: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें मॉडल खुशबू अहिरवार संदिग्ध मौत हो गई। बॉयफ्रेंड सोमवार, 10 नवंबर को तड़के इंदौर रोड स्थित भैंसाखेड़ी के एक अस्पताल में युवती को छोड़कर भाग गया। मॉडल की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि खूशबू गर्भवती थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Bhopal-Love-Jihad.webp)
चैनल से जुड़ें