Advertisment

Bhopal Power Cut: भोपाल के इन इलाकों में सुबह 6 बजे से होगी बिजली कटौती, जानें अपने क्षेत्र का समय

Bhopal Power Cut Schedule 17 July 2025: भोपाल के कई इलाकों में 17 जुलाई, गुरुवार को सुबह 6 बजे से मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) द्वारा बिजली कटौती की जाएगी। अलग-अलग इलाकों में पावर सप्लाई का समय भी अलग है।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut Schedule 17 July 2025

Bhopal Power Cut Schedule 17 July 2025

Bhopal Power Cut Schedule 17 July 2025: भोपाल के कई इलाकों में 17 जुलाई, गुरुवार को मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (MPMKVVCL) द्वारा बिजली कटौती की जाएगी। सुबह 6 बजे से पावर सप्लाई प्रभावित होगी। अलग-अलग इलाकों में पावर सप्लाई का समय भी अलग है।

Advertisment

बिजली लाइन के रखरखाव और आरडीएसएस (Reforms-based and Results-linked Distribution Sector Scheme) कार्यों के कारण कुछ इलाकों में पावर सप्लाई प्रभावित होगी जिसका बिजली कंपनी की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है।

अधिकांश इलाकों में चार घंटे कटौती

बिजली कंपनी से जारी शेड्यूल के मुताबिक, लगभग अधिकांश इलाकों में चार घंटे के लिए बिजली कटौती की जाएगी। कुछ कुलाकों में कम से कम तीन घंटे तो कुछ इलाकों में छह घंटे के लिए बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।

बिजली कटौती का शेड्यूल

समय स्लॉटप्रभावित क्षेत्र
सुबह 6 से सुबह 10 बजे तकऔद्योगिक क्षेत्र: कॉपर स्ट्रिप्स प्राइवेट लिमिटेड, हिंद फार्मा, मेसर्स बेंड जॉइंट्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स मैकेनिक्स, मेसर्स सिग्मा हैवी इंजीनियरिंग, मेसर्स नर्मदा इक्विपमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड।
अन्य क्षेत्र: चमन प्लाजा, इंद्रपुरी बी-सेक्टर, भोपाल नगर निगम, कैनरा बैंक, सिटी हार्ट हॉस्पिटल, अप्सरा कॉम्प्लेक्स-III, अनंत श्री हॉस्पिटल।
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तकमध्य भोपाल: गैस राहत, मौलाना आज़ाद हॉस्पिटल, मेन रोड आदि।
आवासीय/कॉलोनी: एलेक्सर गार्डन कॉलोनी, सिग्मा ग्रीन कॉलोनी, कम्फर्ट हाइट कॉलोनी, बड़वाई गाँव, नाइस स्पेस कॉलोनी, न्यू कोहेफ़िज़ा, आइनॉक्स कॉलोनी।
सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तकअयोध्या नगर: अयोध्या नगर जी-सेक्टर, एल-सेक्टर, सेंट थॉमस स्कूल आदि।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तककोलार (पश्चिम): तुलसी परिसर, क्रिस्टल कैंपस, साई कॉलोनी, शुभालय ईशान, सूरज कुंज, अवंतिका Ph-3।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तककोलार: 33 केवी गौरव नगर ओ/जी।
ग्रामीण/उपनगरीय: अंशुल विहार, वंदना होम्स, इमलिया, देहरीकला, सुरैया नगर, अमरावत और निकटवर्ती क्षेत्र।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तकउत्तर भोपाल: केवड़ावाला बाग, पात्रा आरडी, पटेल नगर, शाकिर, सब्जी मंडी, मंदिर कमाली।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Nursing Scam: मध्यप्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों में नहीं होंगे नए एडमिशन, हाईकोर्ट ने मान्यता पर भी लगाई रोक

MP Nursing Scam Paramedical College Admission Recognition Ban High Court order hindi news

MP Nursing Scam: मध्य प्रदेश के पैरामेडिकल कॉलेजों को एक बड़ा झटका लगा है। 16 जुलाई, बुधवार को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों में नए एडमिशन पर रोक लगा दी है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
hindi news bhopal bhopal news MPMKVVCL bhopalnews PowerOutage Bhopal Power Cut BhopalElectricity ElectricityMaintenance wks Outage Schedule Power Cut 17 July 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें