Advertisment

Bhopal Power Cut News: भोपाल के 100 से अधिक इलाकों में शनिवार दोपहर से होगी बिजली कटौती, सुबह निरंतर रहेगी बिजली सप्लाई

Bhopal Power Cut News Schedule 21 June 2025: भोपाल के 100 से अधिक इलाकों में 21 जून को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बिजली कटौती की जाएगी। योग दिवस के कारण सुबह बिजली सप्लाई निरंतर रहेगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut News Schedule 21 June 2025 (3)

Bhopal Power Cut News Schedule 21 June 2025 (3)

हाइलाइट्स

  • दोपहर 12 बजे से होगी बिजली कटौती
  • योग दिवस की वजह से बदला समय
  • कुछ ही पुराने इलाकों में रहेगा असर
Advertisment

Bhopal Power Cut News Schedule 21 June 2025: भोपाल के 100 से अधिक इलाकों में 21 जून, शनिवार (Saturday) को बिजली कटौती (power cut) की जाएगी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (international yoga day) की वजह से कटौती के समय में कुछ बदलाव किया गया है।

बिजली कंपनी (electricity company) द्वारा शेड्यूल (schedule) के मुताबिक, शनिवार को सुबह के टाइम बिजली निरंतर सप्लाई (supply) की जाएगी। दोपहर से शाम तक करीब चार घंटे बिजली बंद रहेगी। शेड्यूल में दिए इलाकों में अधिकांश नए भोपाल (Bhopal) में असर रहेगा।

जानें बिजली कटौती का पूरा शेड्यूल

  • मद्रासी बस्ती, हर्षवर्द्धन नगर, पंचशील नगर, राहुल नगर, महादेव अपार्टमेंट, डेनिश हिल्स व्यू कॉलोनी क्षेत्र में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
  • अरविंद विहार, शंकराचार्य, कुंदन नगर, शिक्षक कांग्रेस कॉलोनी, लक्ष्य होम्स, तुलसी विहार, आदि परिसर- I, II, अरण्य एन्क्लेव, सुरेंद्र विहार, अरविंद विहार, लहरपुर, बागमुगलिया एक्सटेंशन, LIG, MIG, HIG, EWS, QTR, माउंट कार्मल स्कूल, द्वारिका परिसर, आम्रपाली मार्केट, श्री उमा शंकर तिवारी जी हाउस, रचना नगर, गौतम नगर, बैंक कॉलोनी, LIG क्वार्टर इलाकों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
  • पुष्पा नगर, LIG क्वार्टर, कब्रिस्तान, 80 फीट रोड, रेस्ट हाउस, MPEB कार्यालय, गरम गड्ढा रोड, नगर निगम कार्यालय, कम्मू का बाग, महामाई का बाग, पेट्रोल पंप, सेमरा, खेजड़ा, भानपुर, कोलुआ, दामखेड़ा, खुशीपुरा, बाग उमराव दुल्ला, इंद्रा कॉलोनी, ऐशबाग, महामाई का बाग, कब्रिस्तान, थाना बजरिया, बैकरी, बरखेड़ी फाटक, महामाई का बाग, चांदबाद, शंकराचार्य नगर, धोबी घाट क्षेत्रों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
  • कोरलवुड, रेड स्क्वायर, भाभा कॉलेज, जाटखेड़ी गांव, महेंद्र ग्रीन वुड, दिव्य वाणी, स्टर्लिंग ग्लोबल ग्रांड, सागर पर्ल, ईडन पार्क, स्वास्तिक ग्रांड, गोल्डन वैली विलास, गगन सोसायटी, हनुमान नगर, रेड स्क्वायर, ईडन पार्क, गगन सोसायटी, गौरी ग्रीन, भारमल इंडस्ट्रीज, कोरलवुड कॉम्प्लेक्स, खंडेलवाल ड्राईफ्रूट, सैलून हाइट्स, मिसरोद पेट्रोल पंप क्षेत्रों में सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक विभागीय कार्य होगा।
  • सीहोर नाका, फाटक रोड, CRP, नगर निगम कॉम्प्लेक्स, स्टेशन रोड, सेवा सदन, T वार्ड, संतजी कुटिया, आरा मशीन रोड, मछली बाजार गिदवानी पार्क, चंचल चौराहा, मिनी मार्केट, विष्णु भवन, इलाहाबाद बैंक, संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, प्रिंस कॉलोनी, कॉन्वेंट स्कूल, प्रभु नगर, नियामतपुरा इलाकों में दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Snake Catcher Bhopal Number: घर में निकल आए सांप तो इन नंबर पर करें कॉल, तुरंत पहुंचेगी Snake Catcher टीम

Snake Catcher Bhopal Number Monsoon 2025 (4)

Snake Catcher Bhopal Number Monsoon 2025: बारिश (Rain) का दौर शुरू हो चुका है। सांप (Snake) अपने बिल से बाहर निकल आए हैं। ऐसे में सांप के डंसने (snake bites) का खतरा बढ़ गया है। आपके घर में सांप निकल आए तो तुरंत इन नंबर पर कॉल (call number) करें। आपके कॉल के तुरंत बाद सांप पकड़ने वाली (Snake Catcher) टीम आपके घर पहुंचेगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

Advertisment
bhopal news Power Cut MP electricity board maintenance work Power Shutdown Electricity Department Information Citizen Information Bhopal Local Update 21 June News International Yoga Day 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें