हाइलाइट्स
- पांच इलाकों में सुबह 9.30 बजे से होगी कटौती
- 65 इलाकों में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक कटौती
- इनमें सबसे ज्यादा 63 इलाकें पुराने भोपाल शहर के
Bhopal Power Cut Schedule 20 June 2025: भोपाल में 20 जून, शुक्रवार को 70 इलाकों में बिजली कंपनी (Electricity Company) द्वारा लाइन मेंटेनेंस (Line Maintenance) का कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह से दोपहर तक करीब साढ़े घंटे के लिए बिजली कटौती (Power Cut) की जाएगी।
शुक्रवार (Friday) सुबह 9.30 बजे से अधिकांश इलाकों में बिजली कटौती (Power Cut) शुरू हो जाएगी। बिजली कंपनी (Electricity Company) से जारी शेड्यूल (Schedule) के मुताबिक, लगभग सभी इलाकों में दोपहर 2 बजे तक पॉवर सप्लाई (Power Supply) प्रभावित रहेगी। इसमें नए भोपाल (New Bhopal) के 63 और पुराने शहर (Old City) के सात इलाकों में पॉवर सप्लाई (Power Supply) प्रभावित रहेगा।
जानें बिजली कटौती का शेड्यूल
नया भोपाल
- पटेल नगर, आनंद नगर, ओरिएंटल कॉलेज, NRI कॉलेज, संस्कृति मैरिज गार्डन, आकांक्षा मैरिज गार्डन, शकुंतला ठकराल, ईशान कॉम्प्लेक्स, ईशान कॉलोनी, गंधर्व कॉलोनी, शुक्ला पेट्रोल पंप, मोंट फोर्ट स्कूल, पटेल नगर गिल ढाबा, ओमेगा कॉलोनी, भानपुर ब्रिज, स्ट्रीट लाइट, शिव नगर चरण फेज-I, फेज-II और फेज-III का अंतिम, PMAY कैंपस, लालवानी फॉर्म हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोटा, हथाई खेड़ा डेम, दौलतपुरा इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
- चुनाभट्टी गांव, ताबिश कॉम्प्लेक्स, समर्थन, सागर कैंपस, चाणक्यपुरी कॉलोनी, वर्धमान परिसर, गंगोत्री हाइट्स, हिल क्रेस्ट, पारस्पर कॉलोनी, अमलतास कॉलोनी, CI कॉलोनी, सागर होम्स, चिनार वुड, चूनाभट्टी, जानकी नगर कॉलोनी, आम्रपाली इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य होगा।
- सेक्टर 9-ए, 9-बी, सागर पब्लिक स्कूल, BDA कॉम्प्लेक्स, शक्ति नगर, अलकापुरी, पेसिफिक ब्लू, विद्या नगर सी-सेक्टर, दाना पानी, अंसल प्रधान, विष्णु हाईटेक, सौमित्र विहार क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
- राजा भोज विश्वविद्यालय, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, श्री कृष्ण सोसायटी, एक्सीलेंस कॉलेज, वाल्मी संस्थान इलाकों में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक विभागीय कार्य किया जाएगा।
- हेवन्स लाइफ, कृष्णा हाइट, पवित्रा परिसर, कस्तूरी रॉयल क्षेत्रों में सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
पुरान भोपाल
- इब्राहिमपुरा, सरस्वती प्रकाशन, इतवारा, आजाद मार्केट, अलीगंज, बाल विहार, मंगलवारा क्षेत्र में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रखरखाव कार्य किया जाएगा।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी! इस महीने से खाते में आएंगे ₹1500, सीएम ने किया ऐलान
Ladli Behna Yojana Big Update Cm Mohan yadav: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 19 जून, गुरुवार को इंदौर में कई बड़ा ऐलान किया। सीएम ने ऐलान किया कि दिवाली तक लाड़ली बहना योजना की मासिक राशि बढ़ाकर 1500 रुपए कर दी जाएगी और साल 2028 तक यह ₹3000 प्रतिमाह कर दी जाएगी। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…