Advertisment

Bhopal Power Cut: गुरुवार को साढ़े 4 घंटे तक होगी बिजली कटौती, निशातपुरा, नरेला समेत 30 से अधिक इलाकों में रहेगा असर

Bhopal Power Cut Schedule 12 Jun 2025: भोपाल में बिजली कंपनी द्वारा मानसून पूर्व (Pre Monsoon) तैयारियों और निर्माण कार्यों के चलते शहर के 30 से अधिक इलाकों में 12 जून, गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

author-image
sanjay warude
Bhopal Power Cut

हाइलाइट्स

  • भोपाल के 32 इलाकों में बिजली कटौती का शेड्यूल
  • सुबह 9:30 से दोपहर 2 बजे तक होगी कटौती
  • प्री-मानसून से पहले किया जाएगा मेंटनेंस कार्य
Advertisment

Bhopal Power Cut Schedule 12 Jun 2025: भोपाल में बिजली कंपनी द्वारा मानसून पूर्व (Pre Monsoon) तैयारियों और निर्माण कार्यों के चलते शहर के 30 से अधिक इलाकों में 12 जून, गुरुवार को बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

यह कटौती सुबह से दोपहर तक अलग-अलग समय में की जाएगी। कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल (Schedule) के अनुसार, यह कार्य रखरखाव (Maintenance), एसएसटीडी योजना, प्री-मानसून तैयारी और कंडक्टर सुरक्षा जैसे उद्देश्यों के अंतर्गत किए जा रहे हैं।

तीन से साढ़े चार घंटे तक की कटौती

प्रभावित क्षेत्रों में अमराल्ड कॉलोनी, निशातपुरा से लेकर टेक्नोलॉजी पार्क तक कई इलाके शामिल हैं, जहां सुबह 9:30 से लेकर दोपहर 2 बजे तक बिजली आपूर्ति रोकी जाएगी। इन सभी इलाकों में तीन से साढ़े चार घंटे तक की कटौती (Bijli Katoti) की जाएगी।

Advertisment

बिजली कटौती का शेड्यूल

क्रमांकक्षेत्रसमयकार्य का प्रकार
1अमराल्ड कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और आसपास के क्षेत्रप्रातः 10:00 से दोपहर 01:00रखरखाव कार्य
2निशातपुरा, आरिफ नगर, हनुमान मंदिर टीला, गणगौर बावड़ी, नाका काजी कैंप, नन्ही बी मस्जिदप्रातः 10:00 से दोपहर 02:00मानसून पूर्व रखरखाव कार्य
3टेक्नोलॉजी पार्क, ए-सेक्टर, मुस्कान परिसर, मुस्कान अस्पताल, सागर एवेन्यू, इंडस पार्क, भवानी धाम फेज 1, फेज 2, सुनिता टावर, संतोषी विहार, नरेला संकरी, इसरो गेस्ट हाउस, बोनी फोई स्कूलसुबह 10:00 से दोपहर 02:00एसएसटीडी योजना के तहत निर्माण कार्य
4सुहागपुर, नरेला हनुमंत, हिनोतिया आलम, पिपलिया केशो, अर्थ डायनेस्टी, फैत कलन, गुरारी घाट, रतनपुर रोड, सेज ग्रीन सिटी, ऑस्ट्रिया कॉलोनीसुबह 09:30 से दोपहर 02:00आरडीएसएस योजना (कंडक्टर वृद्धि/प्री-मानसून कार्य)
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Weather Update: नौगांव सबसे गर्म रहा, यहां पारा 44.8 डिग्री, Bhopal 42.6 डिग्री तक तपा, जानें कब मिलेगी राहत

Advertisment

Madhya Pradesh Weather Heatwave Top 5 Cities Naogaon Update

Madhya Pradesh Weather Heatwave Top 5 Cities Naogaon Update: पिछले कुछ दिनों से मध्यप्रदेश का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा हैं। 11 जून, बुधवार को एमपी का नौगांव शहर सबसे गर्म रहा। यहां का पारा 44.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि भोपाल में 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। एमपी के 22 शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बालाघाट जिले का मलाजखंड शहर सबसे ठंडा रहा। यहां का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindinews bhopalnews Power Cut Bhopal Bhopal power maintenance Electricity Cut Notice MP Energy News Electricity Department Schedule Monsoon Electricity Preparation Bhopal power cut schedule Bhopal power cut 11 June Pre monsoon maintenance Bhopal Bhopal power shutdown area Power company information Madhya Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें