हाइलाइट्स
-
राजधानी के 20 से ज्यादा इलाकों में बिजली की कटौती
-
मेंटेनेंस कार्य के चलते बिजली सप्लाई को रखा जाएगा बंद
-
3 अलग-अलग समय पर की जाएगी बिजली की कटौती
Bhopal Power Cut Today: आज शुक्रवार 12 अप्रैल को राजधानी के 20 से ज्यादा इलाकों में 5 घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। आपको बता दें कि बिजली कंपनी आज मेंटेनेंस कार्य करेगी, जिसके चलते इन इलाकों में बिजली की सप्लाई (Bhopal Power Cut Today) नहीं की जाएगी। ऐसे में लोग अपने काम समय पर और जल्दी निपटा लें। ताकि बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
आज जिन इलाकों में बिजली की कटौती की जाएगी, उनमें कौशल नगर, 11 मील, मिसरोद टाउन, मुस्कान परिसर, भैरोपुर, मधुवन विहार समेत कई बड़े रहवासी इलाके शामिल रहेंगे।
भोपाल में बिजली कटौती: मेंटेनेंस कार्य के चलते 5 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद, ये इलाके होंगे प्रभावित
.#MPNews #MadhyaPradesh #bhopalnews #bijaleekatautee #bhoaplpublic
.https://t.co/4ivAOU4DsN pic.twitter.com/YUEyKjNhlO— Bansal News (@BansalNewsMPCG) April 12, 2024
ये इलाके होंगे प्रभावित
सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक
मिसरोद टाउन
कौशल नगर
भवानी धाम
इंडस पार्क
मुस्कान परिसर
संतोषी विहार के साथ आसपास के इलाके (Bhopal Power Cut Today) प्रभावित होंगे।
ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2021: भोजशाला परिसर की कहानी, जिस पर हिंदू और मुस्लिम दोनों करते हैं अपना दावा
सुबह 9.30 से दोपहर 2.30 बजे तक
शीतल हाइट्स
सांई पार्क
निर्मल स्टेट
एक्सेल स्टेट
भैरोपुर
फॉरच्यून सौम्या हेरिटेज
झरनेश्वर
मधुवन विहार
11 मील
दीप मोहिनी
नटराज (रतनपुर) सहित आसपास के इलाकों में आज बत्ती गुल रहेगी।
सुबह 10 से शाम 5 बजे तक
नीलबड़ साक्षी ढाबे के पास, केरवा डेम रोड और आसपास के इलाकों में बिजली गुल रहेगी।
ये भी पढ़ें: भोपाल में बिजली कटौती: मेंटेनेंस कार्य के चलते 5 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी बंद, ये इलाके होंगे प्रभावित