Bhopal Power Cut Schedule 10 June 2025: भोपाल शहर के 50 से अधिक इलाकों में मंगलवार को सात घंटे तक बिजली कटौती की जाएगी। मेंटनेंस, डीटीआर और केबल सुधार कार्यों के दौरान कहीं 30 मिनट तो कहीं सात घंटे तक बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, यह कटौती सुबह से शाम तक अलग-अलग समय में की जाएगी। इनमें प्रमुख रूप से प्रगति नगर, गौतम नगर समेत अन्य इलाकों में इसका असर रहेगा।
बिजली कटौती से प्रभावित प्रमुख क्षेत्र
मेपल ट्री क्षेत्र में सुबह 10 से शाम 5 बजे तक (केबल कार्य)
स्वर्ण जयंती पार्क, चूना भट्टी थाना, क्लोरीन प्लांट में सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक
वाल्मी, श्रीकृष्ण मित्र कॉलोनी में सुबह 10 से 10:30 और दोपहर 12:30 से 1 बजे तक
बाबा नगर, विकास कुंज, बसंत कुंज, इंडस एम्पायर में दोपहर 12:30 से 1:00 बजे तक
साउथ एन्क्लेव, आयकर कॉलोनी, साई आर्केड, डीके गोल्ड में सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक (डीटीआर कार्य)
सुल्तानिया इन्फेंट्री, विट्ठल नगर, नेवरी मंदिर, जानकी नगर, निशातपुरा, आरीफ नगर में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक
हेमू कालानी, स्काई ड्रीम, साई आर्केड, स्टॉर एवेन्यू में सुबह 10 से 10:30 और दोपहर 1 से 1:30 बजे तक (विभागीय जम्पर कार्य)
प्रगति नगर, अशोका गार्डन नया और पुराना, शहंशाह गार्डन, अमृत कॉम्प्लेक्स में सुबह 10 से शाम 4 बजे तक (मेंटेनेंस कार्य)
यह खबर भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा हत्याकांड का चौथा आरोपी बीना से गिरफ्तार, अपने चाचा के घर छिपा था आरोपी आनंद
मणिपुरम, आम्रपाली परिसर, चिनार वुड लैंड, विनायक इंटरप्राजेस, अशोका निर्माण सोसायटी, जानकी नगर में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक (निर्माण कार्य)
कटियार मार्केट, आभास नगर, समृद्धि कॉम्प्लेक्स, ललिता नगर, अंकित कॉम्प्लेक्स, ओम नगर, राजहर्ष कॉलोनी, चीप स्टोर में समय सुबह 9:30 से दोपहर 2:30 बजे तक
छप्पन क्वार्टर टीला, गौतम नगर, नरियाल खेड़, पीपल चौराहा, नगर निगम कॉलोनी, प्रेम नगर, गणेश नगर, रविदास मंदिर में समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक
निर्मला देवी गेट, आमरा विहार, कोलार सीएचसी, डीके हनी होम, विनित कुंज ए सेक्टर, साई स्टील, कस्टम कॉलोनी, सीआई हाइट्स, सनुपम अस्पताल, अरिहंत अस्पताल में समय सुबह 9:30 से 10 बजे तक
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
हनीमून पर शिलांग नहीं जाना चाहता था Raja: Sonam ने बुक कराए जाने के टिकट, लेकिन वापसी के नहीं
Indore Missing Couple Shillong Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी (Raja Raghuvanshi) की हत्या को लेकर अब परिवार के बयान सामने आने लगे हैं। राजा (Raja) की मां उमा रघुवंशी (Uma Raghuvanshi) ने बताया कि राजा (Raja) शुरू में कहीं जाने को तैयार नहीं था क्योंकि वह अपने काम में व्यस्त था। लेकिन सोनम (Sonam) ने कामाख्या देवी (Kamakhya Devi) के दर्शन () के नाम पर टिकट बुक (Ticket Book) करा लिया। आश्चर्य तब हुआ जब सोनम (Sonam) ने वापसी का टिकट (Return Ticket) नहीं कराया। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…