हाइलाइट्स
-
भोपाल में बिजली की कटौती
-
3 से 4 घंटे सप्लाई रहेगी बंद
-
अलग-अलग समय पर कटेगी बिजली
Bhopal Power Cut: शहर में मानसून खुशियों के साथ-साथ कुछ परेशानियों को भी अपने साथ लाया है। पिछले कुछ दिनों से उमस और बैचेनी से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में कूलर, पंखे और एसी ने चले तो पड़ी दिक्कत होती है।
हम बात कर रहे हैं प्रमुख समस्या बिजली कटौती की। जी हां भोपाल में बिजली कटौती (Bhopal Power Cut) का सिलसिला लगातार जारी है। आज भी शटडाउन के चलते शहर के कुछ इलाकों में 3 घंटे से 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। ऐसे में लोग अपने काम समय से निपटा लें ताकि बाद में कोई बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
Bhopal Power Cut: शट्डाउन के चलते भोपाल के इन इलाकों में बिजली की कटौती, ये रहेगा शेड्यूल#madhyapradesh #bhopalnews #electricity #powercut #electricitydepartment
पूरी खबर पढ़ें: https://t.co/DKYCQ8XPcy pic.twitter.com/RsdFmxyQmf
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 12, 2024
ये रहेगा शेड्यूल
सुबह 9:30 से 2 बजे तक
कोलार इलाके में हिनोतिया आलम फीडर से जुड़े सोहागपुर
पृथ्वी डायनेस्टी
फेथ कलां
सेज ग्रीन सिटी
नरेला हनुमंत
गुरारीघाट
रतनपुर सड़क
पिपलिया केशो के साथ आसपास के इलाकों में बिजली बाधित रहेगी।
सुबह 10 से 1 बजे तक
बरखेड़ी खुर्द
डेयरी स्टेट
शारदा विहार कॉलोनी
केरवा कोठी
इंद्र विहार
सनसिटी
हज हाउस
इंद्रप्रस्थ और आसपास के इलाके प्रभावित होंगे।
ये खबर भी पढ़ें: MP News: Indore में मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने लगाया पौधा