/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/4Er568O4-Bhopal-Power-Cut-16.webp)
Bhopal Power Cut
हाइलाइट्स
भोपाल में 4-5 घंटे की बिजली कटौती
सेफिया कॉलेज, दवा बाजार में बिजली कट
बीमा कुंज क्षेत्र में 5 घंटे बिजली गुल रहेगी
Bhopal Power Cut 4 September 2025: राजधानी में आज 4 सितंबर 2025 को कई इलाकों में निर्धारित समय तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा यह पावर कट मेंटेनेंस और सुधार कार्यों के चलते किया जा रहा है।
जानें, कहां कब रहेगी बिजली कटौती
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोकता, लक्ष्मी टॉकीज रोड, नेहरू रोड, बेलदारपुरा, सेफिया कॉलेज रोड, अलीगंज, जुमेराती एवं आसपास।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक हमीदिया रोड, इब्राहिमगंज, सज्जाद कॉलोनी, बाल विहार, दवा बाजार, नादरा बस स्टैंड, चेतन मार्केट, मलिक मार्केट, बरखेड़ी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक शक्तिनगर ए, बी-सी सेक्टर, पंचवटी, दशहरा मैदान सेक्टर-2, कंचन नगर, इंडस प्रज्ञा, विद्या सागर, सिद्धांता पैलेस, आधारशिला ईस्ट ब्लॉक, सुभालय, अनुश्री कॉलोनी एवं आसपास के इलाके।
- सुबह 11 से शाम 4 बजे तक शिर्डीपुरम, गणपति एन्क्लेव, सिग्नेचर क्राउन, भूमिका रेजीडेंसी, फाइन एन्क्लेव, सागर कुंज, बीमाकुंज, बंजारी ए सेक्टर, क्वॉलिटी होम्स एवं आसपास के इलाके।
MP Rain Alert: भोपाल-उज्जैन समेत 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इंदौर में रात से बरसात जारी, कई स्कूलों की छुट्टी
MP Rain Alert: इंदौर-उज्जैन और भोपाल समेत मध्यप्रदेश के 26 जिलों में आज यानी गुरुवार, 4 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसकी वजह मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) से स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव होना बताया गया है। हालांकि बुधवार को भी भोपाल समेत कई जिलों में तेज बारिश का दौर जारी रहा। गुरुवार को भोपाल की सुबह घने बादलों और बौछारों के साथ हुई। दिन में भारी बारिश होने की संभावना है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/L7NkS7cH-MP-Rain-Alert-5-750x472.webp)
चैनल से जुड़ें